जमशेदपुर: जमशेदपुर के कदमा थाना क्षेत्र में 13 वर्षीय गुलाम हुसैन उर्फ राहुल लापता हो गया है। बच्चा पिछले दिन यानी 14 अक्टूबर को दोपहर करीब 2 बजे दुकान से कुछ सामान लेने के लिए 20 रुपये लेकर घर से निकला था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
एक दिन बीत जाने के बाद भी राहुल का कोई पता नहीं चला। परिजनों ने घर और आसपास के इलाके में उसकी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। परेशान परिवार ने कदमा थाने में बच्चे के लापता होने की शिकायत दर्ज कराई।
राहुल का विवरण
उम्र: 13 साल
कद: लगभग 3 फीट
पहनावा: हरी टी-शर्ट
अंतिम बार देखा गया: कुदरी रोड, महावीर मंदिर के पास
राहुल के परिवार ने आम नागरिकों से अपील की है कि अगर किसी को उसके बारे में कोई जानकारी मिले तो तुरंत नीचे दिए गए नंबरों पर संपर्क करें: 6201627669 / 8235520103
इसे भी पढ़ें :
NUVOCO की बिक्री में उछाल, हासिल किया 371 करोड़ रुपये का ऑल-टाइम हाई कंसोलिडेटेड एबिटिडा