Jamshedpur : 15 दिवसीय फाइलेरिया उन्मूलन अभियान की शुरूआत, डीसी-एडीएम ने बच्चों के सामने दवा खाकर बीमारी के प्रति किया सचेत

Spread the love

टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल में आयोजित किया गया कार्यक्रम

जमशेदपुर : राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत सोमवार को जिले में फाइलेरिया उन्मूलन अभियान का शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम का आयोजन कदमा स्थित टाटा वर्कर्स यूनियन हाई स्कूल कदमा में किया गया. मौके पर मुख्य अतिथि के रुप में मौजूद उपायुक्त अनन्य मित्तल एवं एडीएम (लॉ एंड ऑर्डर) अनिकेत सचान ने  स्कूल के बच्चों के सामने दवा खाकर उन्हें दवा खाने के लिए प्रेरित किया. साथ ही बीमारी की भयावता से अवगत कराया. उपायुक्त ने कहा कि 10 से 25 फरवरी तक जिले में अभियान चलाया जाएगा तथा मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के तहत लोगों को फाइलेरिया रोधी दवा खिलाई जाएगी. अभियान के तहत नोडल विभाग के रूप में स्वास्थ्य विभाग सभी विभागों के सहयोग से अभियान को संचालित किया जाएगा. स्कूलों में बच्चों को मिड डे मील के बाद दवा दी जाएगी. शिक्षा, पंचायती राज, समेकित बाल विकास, समाज कल्याण, आपूर्ति सहित अन्य विभाग स्वास्थ्य विभाग को सहयोग करेंगे. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के द्वारा प्रखंडों में दवा उपलब्ध करा दी गई है. 11 से 25 फरवरी तक स्वास्थ्य (आशा) कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों को दवा खिलाएंगी. उन्होंने जिला से फाइलेरिया के समूल उन्मूलन के लिए व्यापक जन सहभागिता की अपील किया.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सुंदरनगर में कश्मीरी युवा आदान-प्रदान कार्यक्रम “वतन को जानो” आयोजित  

गर्भवती महिला व दो वर्ष से छोटे बच्चों को नहीं दें दवा

छात्रों को संबोधित करते हुए बताया कि फाइलेरिया मच्छर के काटने से होने वाली बीमारी है. 10 फरवरी को बोड़ाम, पटमदा, पोटका, गोलमुरी एवं जुगसलाई तथा जमशेदपुर शहरी क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों और विद्यालयों में बूथ बनाकर वहां के प्रशासकों द्वारा दवाइयां खिलाई जाएंगी. ये दवाई उम्र के हिसाब से खिलाई जाती है. इस दवाई को गर्भवती महिला, किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित व्यक्ति या फिर 2 साल से छोटे बच्चों को नहीं खानी है. 11 फरवरी से यह सभी दवाइयां घर-घर जाकर सभी लोगों को खिलाई जाएगी. उन्होंने सभी स्कूली बच्चों से भी अपील किया कि खुद भी डीईसी व एल्बेंडाजोल की दवा का सेवन करें तथा अपने माता-पिता समेत अन्य परिजनों, मित्रों, पड़ोसियों को भी दवा का सेवन करने के लिए प्रेरित करें फाइलेरिया उन्मूलन के विरुद्ध इस अभियान में जन जन की सहभागिता सुनिश्चित किया जा सके.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष ने गोविंदपुर में भू-परिसंपदाओं का किया निरीक्षण


Spread the love

Related Posts

Jhargram: क्रॉसिंग पर गेट बंद होने से एंबुलेंस फंसी, दम तोड़ गई महिला – सड़कों पर उतरे लोग

Spread the love

Spread the loveझाड़ग्राम:  झाड़ग्राम शहर के कदमकानन लेवल क्रॉसिंग पर बार-बार लगने वाला ट्रैफिक जाम अब सिर्फ असुविधा नहीं, बल्कि जिंदगी और मौत का सवाल बन गया है। रविवार को…


Spread the love

Saraikela: श्रद्धालु कांवरियों का जत्था बाड़ेदा शिव मंदिर की ओर रवाना, श्रीराम सनातन समिति ने लगाया सेवा शिविर

Spread the love

Spread the loveसरायकेला :  पावन सावन माह के चौथे सोमवार की पूर्व संध्या पर कांवरियों का आस्था भरा जत्था पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला स्थित बाड़ेदा शिव मंदिर की ओर…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *