
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिले में दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों के लिए सहायक उपकरण वितरण एवं परीक्षण शिविरों की शुरुआत हो गई है। उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी के निर्देशानुसार 19 अगस्त से 01 सितंबर तक सभी प्रखंडों में नि:शुल्क Free Aid & Appliances Distribution Camp आयोजित किए जा रहे हैं।
पहले दिन धातकीडीह सामुदायिक भवन में आयोजित शिविर में 8 दिव्यांगजनों के बीच ई-ट्राईसाइकिल का वितरण किया गया। इसके अलावा 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के 42 वरिष्ठ नागरिकों और 30 दिव्यांगजनों की स्वास्थ्य जांच की गई तथा उन्हें आवश्यक चिकित्सीय परामर्श उपलब्ध कराया गया।
इन शिविरों का आयोजन प्रखंडवार किया जाएगा। गोलमुरी सह-जुगसलाई में 20 अगस्त को, पोटका में 21 अगस्त को, पटमदा में 22 अगस्त को, बोड़ाम में 23 अगस्त को, मुसाबनी में 25 अगस्त को, डुमरिया में 26 अगस्त को, धालभूमगढ़ में 28 अगस्त को, चाकुलिया में 29 अगस्त को, बहरागोड़ा में 30 अगस्त को और घाटशिला में 1 सितंबर को शिविर का आयोजन किया जाएगा।
जिला प्रशासन का कहना है कि इन शिविरों के माध्यम से दिव्यांगजनों एवं जरूरतमंद लाभुकों का पंजीकरण कर उन्हें सहायक उपकरण उपलब्ध कराया जाएगा। प्रशासन ने सभी दिव्यांगजनों और वरिष्ठ नागरिकों से अपील की है कि वे निर्धारित तिथि पर अपने-अपने प्रखंडों में आयोजित शिविर में पहुंचें और इस अवसर का लाभ उठाएं।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर में बिना हेलमेट वाले चालकों को अब नहीं मिलेगा पेट्रोल, प्रशासन ने कसा शिकंजा