
स्पेशल पोक्सो कोर्ट में अभियोजन के 11 साक्षियों ने दी गवाही
जमशेदपुर : स्पेशल जज, पोक्सो कोर्ट एसडी त्रिपाठी की अदालत ने पोक्सो एक्ट के आरोपी पटमदा निवासी मंगल कर्मकार को मंगलवार को संदेह का लाभ देकर बरी कर दिया. मंगल कर्मकार के खिलाफ 11 जनवरी 2023 को एक मामला रवींद्र महतो ने दर्ज कराया था. जिसमें उसने आरोप लगाया था कि मंगल कर्मकार उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर भगा ले गया तथा उसके साथ अश्लील हरकत किया. अदालत में पीड़िता समेत 11 साक्षियों की गवाही हुई. जिसमें तीन गवाह पक्षद्रोही घोषित हुए. पीड़िता के अलावे कोई प्रत्यक्षदर्शी गवाह नहीं था. बचाव पक्ष की ओर से अधिवक्ता अजर कुमार सिन्हा, अधिवक्ता सोनी रजक ने मामले में पैरवी की. साथ ही उनके सहयोगी विजय कुमार एवं अजय कुमार सिन्हा की विशेष भूमिका रही.
इसे भी पढ़ें : Ranchi: सरकारी स्कूल की शर्मनाक घटना, छात्रों से ढुलाई जा रही बोरी-देखें Video