Jamshedpur: ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन का चुनाव सम्पन्न, देवेंद्र सिंह बने जिला अध्यक्ष, अमिताभ वर्मा को मिली महासचिव की जिम्मेदारी

Spread the love

जमशेदपुर: ऑल इंडिया स्मॉल एंड मीडियम जर्नलिस्ट वैलफेयर एसोसिएशन के पूर्वी सिंहभूम जिले के चुनाव का आयोजन प्रदेश सह प्रभारी शंकर गुप्ता के नेतृत्व में किया गया. इस चुनाव में संगठन के कई महत्वपूर्ण पदों पर नए नियुक्ति की गई. एसोसिएशन द्वारा सर्वसम्मति से देवेंद्र सिंह को पूर्वी सिंहभूम जिला अध्यक्ष और अमिताभ वर्मा को जिला महासचिव चुना गया. यह पहली बार हुआ है जब प्रदेश सचिव देवेंद्र सिंह को जिला अध्यक्ष और जिला अध्यक्ष रहे चरणजीत सिंह को प्रदेश सचिव की जिम्मेदारी दी गई है. इसके साथ ही, देवेंद्र सिंह ने जिला अध्यक्ष बनते ही अपनी नई जिला कमिटी का गठन किया.

नई जिला कमिटी का गठन

देवेंद्र सिंह की नई टीम में रवि सिंह को उपाध्यक्ष, अशोक कुमार को जिला उपाध्यक्ष, अमिताभ वर्मा को महासचिव, रौबिन भुल्लर को सचिव, अभिषेक कुमार और मोहम्मद कलिमुद्दीन को सचिव और प्रवक्ता के पद पर नियुक्त किया गया. इसके अलावा, रविकांत सिंह, डॉ. प्रमोद, मनोज शर्मा, और दीपक कुमार को सलाहकार और कार्यसमिति सदस्य नियुक्त किया गया.

राष्ट्रीय महासचिव का संबोधन

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय महासचिव प्रीतम सिंह भाटिया उपस्थित थे. उन्होंने सभी पत्रकारों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी संगठनों का एकमात्र उद्देश्य पत्रकारों के हित में सुरक्षा और सम्मान योजना लागू करवाना है. उन्होंने यह भी कहा कि इस उद्देश्य पर सभी एकमत और एकजुट हैं, लेकिन विचारधाराओं के कारण संयुक्त आंदोलन नहीं हो पा रहा है.
झारखंड के सह प्रभारी शंकर गुप्ता ने कहा कि राज्य सरकार कब पत्रकारों के हित में कदम उठाएगी, यह बताना मुश्किल है, लेकिन अब हमें अपनी सुरक्षा और बीमा के लिए संगठित होकर पहल करनी होगी.

 

संगठन का विस्तार और योगदान

बंगाल के प्रभारी अरुप मजूमदार ने कहा कि झारखंड के जमशेदपुर जिले से ही AISMJWA का प्रारंभ हुआ था और अब यह पूरे झारखंड और बंगाल में फैल चुका है. उन्होंने यह भी कहा कि जमशेदपुर में संगठन की मजबूती के लिए देवेंद्र सिंह को प्रदेश से जिला में लाया गया है, लेकिन चरणजीत सिंह के योगदान के बिना लौहनगरी में संगठन मजबूत नहीं हो सकता.

 

तिलक होली और कार्यक्रम का समापन

कार्यक्रम के अंत में पत्रकारों ने तिलक होली का आनंद लिया और कार्यक्रम का संचालन चरणजीत सिंह ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन रवि सिंह ने किया. इस अवसर पर एसोसिएशन के राज्य सदस्यता प्रभारी नागेंद्र कुमार, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य नागेंद्र शर्मा, पूर्व प्रमंडल अध्यक्ष अजय महतो और अन्य प्रमुख सदस्य भी उपस्थित थे.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: काव्य कलश सह त्रय साहित्यकारों की मनाई गई जयंती


Spread the love

Related Posts

Bahragora: छह जंगली हाथियों की दस्तक से गांव में दहशत, खेत छोड़ भागे किसान

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा:  बहरागोड़ा प्रखंड के सांड्रा पंचायत स्थित लुगाहारा जंगल में गुरुवार सुबह छह जंगली हाथियों के पहुंचने से ग्रामीणों में दहशत का माहौल बन गया. जैसे ही लोगों…


Spread the love

Bahragora: तीन कमरे, 186 छात्र – कभी बरसात तो कभी धूप, दालान में बैठकर पढ़ रहे हैं मासूम

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ा:  बहरागोड़ा प्रखंड के पाथरी पंचायत स्थित महुलडांगरी गांव में शिक्षा की हालत चिंताजनक है. यहां उत्क्रमित मध्य विद्यालय के बच्चों को स्कूल के बजाय मंदिर के प्रांगण…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *