
जमशेदपुर: साकची स्थित श्री अग्रसेन भवन में मारवाड़ी युवा मंच, स्टील सिटी शाखा, टाटानगर द्वारा एचपीवी वैक्सीन पर केंद्रित एक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्देश्य आमजन, विशेषकर युवाओं और अभिभावकों को एचपीवी वैक्सीन की आवश्यकता और प्रभाव के प्रति जागरूक करना था।
इस अवसर पर मेहरबाई टाटा मेमोरियल अस्पताल से आए वरिष्ठ विशेषज्ञ डॉ. स्नेहा झा और अमिताभ चौधरी ने एचपीवी (ह्यूमन पैपिलोमा वायरस) के संक्रमण, इसके कारण होने वाले कैंसर और वैक्सीन की उपयोगिता के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने बताया कि यह वैक्सीन न केवल महिलाओं में सर्वाइकल कैंसर से बल्कि पुरुषों में भी कुछ प्रकार के कैंसर से बचाव में कारगर है।
शिविर का उद्घाटन दीप प्रज्ज्वलन के साथ हुआ। इस अवसर पर शहर के कई गणमान्य नागरिक, डॉक्टरों की टीम और आयोजक मंच के सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम की सफलता में मंच अध्यक्ष अनंत मोहनका, अनुज गुप्ता, निलय अग्रवाल, अजय चेतानी सहित श्री राजस्थान कल्याण परिषद (अग्रसेन भवन) का विशेष योगदान रहा।
अनंत मोहनका ने बताया कि शिविर को लोगों से भरपूर समर्थन मिला। युवाओं, माता-पिता और महिलाओं की बड़ी संख्या में सहभागिता रही। उन्होंने कहा— “एचपीवी वैक्सीन को लेकर समाज में भ्रम है, जिसे दूर करने के लिए इस तरह की पहल अत्यंत आवश्यक है।”
इसे भी पढ़ें : breaking : सोनारी एयरपोर्ट पर हादसा टला, रनवे पर फिसला विमान, यात्री सुरक्षित, मामूली चोट