
जमशेदपुर: भारत के पूर्वी क्षेत्र की एकमात्र पर्यावरण केंद्रित मासिक पत्रिका युगांतर प्रकृति द्वारा आयोजित होने वाली बहुचर्चित प्रतियोगिता को लेकर तैयारियां जोरों पर हैं. 4 जून को आयोजित इस कार्यक्रम का उद्देश्य पर्यावरण जागरूकता को बढ़ावा देना है. यह आयोजन नेचर फाउंडेशन के तत्वावधान में, राजेंद्र विद्यालय और स्वर्णरेखा क्षेत्र विकास ट्रस्ट के सहयोग से संपन्न होगा.
विद्यालयों में बच्चों और शिक्षकों के बीच प्रतियोगिता को लेकर गहरी उत्सुकता देखी जा रही है. इस आयोजन के संरक्षक जमशेदपुर पश्चिमी के विधायक सरयू राय हैं.
कार्यक्रम स्थल और समय
संयोजकों ने जानकारी दी कि मुख्य कार्यक्रम गरम नाला स्थित राजेंद्र विद्यालय के ऑडिटोरियम (बिहार एसोसिएशन) में आयोजित किया जाएगा. इससे पूर्व विद्यालय परिसर के चार कक्षों में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता की क्वालिफाइंग परीक्षा और भाषण प्रतियोगिता की वाक परीक्षा ली जाएगी. इनमें चयनित प्रतिभागियों को मंच पर प्रस्तुति का अवसर मिलेगा.
चित्रकला प्रतियोगिता प्रथम और द्वितीय तल के ओपेन हॉल में आयोजित की जाएगी.
कार्यक्रम अपराह्न 3 बजे आरंभ होगा और संध्या 6 बजे तक संपन्न होगा.
क्विज और भाषण प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को दोपहर 2 बजे तक स्थल पर पहुंचना होगा.
उनके लिए स्नैक्स, पानी और सॉफ्ट ड्रिंक की व्यवस्था की गई है.
निबंध जमा करने की अंतिम तिथि 30 मई
आयोजन समिति के सदस्यों – एसपी सिंह, मंजू सिंह, नीरु सिंह, पवन सिंह और किरण कुमारी – ने बताया कि प्रतियोगिता के लिए प्रवेश की अंतिम तिथि 20 मई थी. अब इसके बाद किसी भी नए प्रतिभागी को प्रवेश नहीं दिया जाएगा.
हालांकि, निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले छात्र-छात्राएं अपना निबंध 30 मई तक अपने-अपने स्कूलों के माध्यम से जमा कर सकते हैं.
यदि विद्यालय बंद हो, तो अभिभावक बिष्टुपुर स्थित विधायक सरयू राय के कार्यालय में सीधे निबंध जमा करवा सकते हैं.
30 मई के बाद कोई भी प्रविष्टि स्वीकार नहीं की जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: अपराध पर लगाम लगाने सड़कों पर उतरे पुलिस कप्तान, लोगों से लिया फीडबैक