Jamshedpur: गुड समारिटन को मिलेगा सम्मान, सड़क पर घायल की मदद होगी आसान

Spread the love

जमशेदपुर: उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की अध्यक्षता में यातायात एवं सड़क सुरक्षा विषय पर समीक्षा बैठक आयोजित हुई. उपायुक्त ने हिट एंड रन के 27 लंबित मामलों में पीड़ित परिवारों को 90 दिनों के भीतर मुआवजा भुगतान सुनिश्चित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट, मृत्यु प्रमाण पत्र और अन्य दस्तावेजों के लिए पीड़ित परिजनों को कार्यालयों का चक्कर न लगाना पड़े, इसके लिए विभागों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित किया जाए.

बैठक में यह भी तय किया गया कि दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाने वाले ‘गुड समारिटन’ को ₹5000 तक की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी. साथ ही यह भी स्पष्ट किया गया कि गुड समारिटन के खिलाफ कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाएगी. इस व्यवस्था की जानकारी जनसाधारण तक पहुंचाने का भी निर्देश दिया गया.

जिला प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए निर्देश दिया कि बिना हेलमेट दोपहिया वाहन चालकों को पेट्रोल न दिया जाए. इसके अनुपालन की जिम्मेदारी पेट्रोल पंप संचालकों की होगी.

समीक्षा में यह सामने आया कि हाईवे किनारे अवैध पार्किंग, ओवरस्पीड और गलत दिशा में गाड़ी चलाना प्रमुख कारण हैं. उपायुक्त ने निर्देश दिया कि सभी दुर्घटनास्थलों की क्रमवार समीक्षा कर एहतियातन कदम उठाए जाएं.
प्रमुख उपायों में निम्न शामिल हैं:
अंधे मोड़ों पर मिरर लगाना
संभावित दुर्घटनास्थलों पर रंबल स्ट्रिप, रिफ्लेक्टर और स्लाइडिंग बैरियर लगाना
वाहनों की गति नियंत्रित करने के लिए ब्लिंकर्स और साइनेज लगाना

मई 2025 में 29 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज हुईं, जिनमें 24 लोगों की मृत्यु और 12 लोग घायल हुए. अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि सड़क सुरक्षा जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और सभी आवश्यक सुरक्षात्मक उपाय शीघ्र किए जाएंगे.

सड़क सुरक्षा नियमों के उल्लंघन पर मई माह में 312 ड्राइविंग लाइसेंस निलंबित किए गए. यातायात जांच में बिना हेलमेट, बिना सीटबेल्ट समेत अन्य उल्लंघनों पर लगभग ₹22 लाख का जुर्माना वसूला गया.इस अवधि में 3346 नए ड्राइविंग लाइसेंस जारी किए गए, जिनमें 2842 पुरुष और 504 महिलाएं शामिल रहीं.

बैठक में किन-किन की रही भागीदारी?
इस समीक्षा बैठक में वरीय पुलिस अधीक्षक पीयूष पांडेय, एडीएम लॉ एंड ऑर्डर अनिकेत सचान, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष, एसडीएम धालभूम शताब्दी मजूमदार, एसडीएम घाटशिला सुनील चंद्र, डीटीओ धनंजय, जेएनएसी के उप नगर आयुक्त कृष्ण कुमार, पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी पंचानन उरांव, डीएसपी भोला प्रसाद, ट्रैफिक डीएसपी, टाटा स्टील व जुस्को के प्रतिनिधि, बस एसोसिएशन के सदस्य तथा अन्य विभागीय पदाधिकारी शामिल थे.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: JDU कल करेगी महिला मोर्चा सम्मेलन, सदस्यता अभियान और सम्मान समारोह का आयोजन


Spread the love

Related Posts

Baharagora : ठनका गिरने से 55 वर्षीय किसान की मौत, खेत में काम करने के दौरान हुई घटना

Spread the love

Spread the loveबहरागोड़ाः बहरागोड़ा प्रखंड क्षेत्र के डोमजुड़ी पंचायत के नेकड़ाडीहा गांव निवासी कमल घोष की सोमवार को खेत में काम करने  दौरान आसमानी ठनका गिरने से मौत हो गई.…


Spread the love

homage to shibu soren : शिबू सोरेन का जाना मेरी व्यक्तिगत क्षति, वे पिता तुल्य रहे : रघुवर दास

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर : झारखंड आंदोलन के अगुआ, दिशोम गुरु आदरणीय शिबू सोरेन जी के निधन से मर्माहत हूं। उनका जाना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है। वह मेरे पिता तुल्य…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *