Jamshedpur: हल्दीपोखर उर्दू बालिका विद्यालय को मिलेगा हाई स्कूल का दर्जा

Spread the love

जमशेदपुर: पोटका प्रखंड के हल्दीपोखर पश्चिम पंचायत में स्थित एकमात्र उर्दू माध्यम बालिका मध्य विद्यालय को हाई स्कूल में अपग्रेड करने की जोरदार मांग स्थानीय ग्रामीणों ने विधायक संजीव सरदार को सौंपा है। इस विद्यालय में वर्तमान में लगभग 419 छात्राएं अध्ययनरत हैं, लेकिन केवल कक्षा आठवीं तक ही पढ़ाई होती है।

उच्च शिक्षा के लिए चुनौतीपूर्ण दूरी
ग्रामीणों ने बताया कि कक्षा आठवीं के बाद छात्राओं को उच्च शिक्षा के लिए लगभग तीन किलोमीटर दूर विद्या निकेतन उच्च विद्यालय जाना पड़ता है। इस दूरी, आर्थिक बोझ और सुरक्षा के कारण कई छात्राएं पढ़ाई छोड़ने को मजबूर हो जाती हैं। कई छात्राएं अधूरी पढ़ाई के साथ ही आगे नहीं बढ़ पाती हैं।

अपग्रेडेशन से जुड़े आशय
ग्रामीणों की मांग है कि यदि इस उर्दू बालिका विद्यालय को +2 हाई स्कूल में अपग्रेड किया जाए, तो छात्राएं बिना किसी बाधा के अपनी शिक्षा जारी रख सकेंगी। इससे न केवल बालिका शिक्षा को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि अभिभावकों का विश्वास भी शिक्षा व्यवस्था में बढ़ेगा।

विधायक संजीव सरदार का आश्वासन
पोटका विधायक संजीव सरदार ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया है कि वे इस मामले को गंभीरता से लेते हुए विभागीय मंत्री से वार्ता करेंगे। उन्होंने कहा कि स्कूल को हाई स्कूल में अपग्रेड कराने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे ताकि छात्राओं को बेहतर शैक्षणिक अवसर मिल सकें।

ज्ञापन सौंपने वाले ग्रामीण
इस मांग पत्र में जिक्रुल हुदा, जमाल खान, अब्दुल हयात, मोहम्मद वसीम, मोहम्मद जमील, मोहम्मद नाजिम, वाजिद अली, मोहम्मद राजू, एमडी बाबू, जकी अनवर, मसरूल हुडा, मोहम्मद इरशाद, बबलू खान, अजमल कसाब, अत्ताउल्लाह खान और हिदायतुल्लाह समेत कई ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से हस्ताक्षर किए हैं।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: टाटानगर से घाटशिला होते हुए जल्द चलेगी पुरी वंदे भारत ट्रेन


Spread the love

Related Posts

IIT-ISM Dhanbad में बिजली सुरक्षा पर राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण शुरू, देशभर के विशेषज्ञों की रहेगी भागीदारी

Spread the love

Spread the loveधनबाद:  आईआईटी (आईएसएम), धनबाद में सोमवार से “सतत खनन हेतु विद्युत सुरक्षा एवं एहतियाती अनुरक्षण” विषय पर एक 5 दिवसीय कार्यकारी विकास कार्यक्रम (EDP) की शुरुआत हुई। यह…


Spread the love

Jamshedpur: जिला व्यवहार न्यायालय में शिबू सोरेन को याद कर भावुक हुआ अधिवक्ताओं का समुदाय

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  झारखंड आंदोलन के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन के निधन पर जमशेदपुर के अधिवक्ता समुदाय ने गहरा शोक जताया। जिला व्यवहार न्यायालय परिसर स्थित न्यू बार…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *