
जमशेदपुर: हिंदू नववर्ष विक्रम संवत 2082 एवं रामनवमी के पावन अवसर पर जमशेदपुर जिला बार संघ के अधिवक्ताओं द्वारा एक भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. इस आयोजन का उद्देश्य अधिवक्ताओं के बीच सांस्कृतिक एकता, परंपरा और सम्मान की भावना को प्रबल करना था.
दीप प्रज्वलन व आरती के साथ आरंभ हुआ कार्यक्रम
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलन और आरती से की गई. इसके पश्चात उपस्थित सभी अधिवक्ताओं को प्रसाद स्वरूप लड्डू वितरित किया गया. समारोह में बलवंत सिंह द्वारा संचालन किया गया, जबकि उद्घोषक के रूप में अमित कुमार सिंह ने कार्यक्रम की संकल्पना प्रस्तुत की.
वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अंगवस्त्र भेंट कर किया गया सम्मान
इस विशेष अवसर पर बार संघ के 50 से अधिक वरिष्ठ अधिवक्ताओं को अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया. इनमें संघ अध्यक्ष रतिंद्रनाथ दास, महासचिव कुमार राजेश रंजन, उपाध्यक्ष बलाई पांडा, वरिष्ठ अधिवक्ता परमजीत कुमार श्रीवास्तव, रतन कुमार चक्रवर्ती, अर्जुन सिंह, नील बहादुर सिंह देव, एस एन तिवारी, रंजीत पांडे, दिव्येंदु मंडल, मलकीत सिंह सैनी प्रमुख रूप से शामिल रहे.
महिला अधिवक्ताओं व युवा पीढ़ी को भी दिया गया सम्मान
कार्यक्रम की विशेषता रही कि महिला अधिवक्ताओं को भी समान रूप से मंच दिया गया. अधिवक्ता उमा कामेश्वरी, विनीता सिंह, विनीत मिश्रा, सोमा दास, सुषमा कुमारी समेत 25 से अधिक महिला अधिवक्ताओं को भी सम्मानित किया गया. साथ ही युवा अधिवक्ताओं और बार संघ के सभी कर्मचारियों को भी सम्मान प्रदान किया गया.
अधिवक्ता समाज के बीच एकता और संस्कृति का उदाहरण
इस आयोजन में अक्षय कुमार झा, जन्मेजय कुमार सिंह, केशव कुमार सिंह, राजू सिंह सहित अनेक अधिवक्ताओं ने सक्रिय भूमिका निभाई. यह आयोजन सामूहिक सहभागिता, सांस्कृतिक गौरव और आपसी सौहार्द का प्रतीक बन गया. आयोजन को सभी ने एक अनूठी पहल के रूप में सराहा.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: ब्राह्मण शक्ति संघ ने मंगल पांडे के बलिदान दिवस को कृति दिवस के रूप में किया याद