
जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत 19 मई से 25 मई 2025 तक इंजीनियरिंग, टीआरडी (ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन) और एसएंडटी (सिग्नल एवं दूरसंचार) विभाग द्वारा रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम संचालित किया जाएगा. इस तकनीकी कार्य के कारण कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है.
ये ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह रद्द
68046/68045 (आसनसोल–आद्रा–आसनसोल मेमू पैसेंजर)
– 19 से 25 मई तक प्रतिदिन रद्द.
18019/18020 (झारग्राम–धनबाद–झारग्राम एक्सप्रेस)
– केवल 19 व 22 मई को रद्द.
63594/63593 (आसनसोल–पुरुलिया–आसनसोल मेमू पैसेंजर)
– 19 से 25 मई तक प्रतिदिन रद्द.
आंशिक प्रारंभ/समापन: केवल आद्रा तक ही सेवा
68056/68060 (टाटा–आसनसोल–बराभूम मेमू पैसेंजर)
– 19 से 25 मई तक यह ट्रेन आद्रा से ही शुरू और समाप्त होगी. आद्रा–आसनसोल खंड में सेवाएं रद्द रहेंगी.
अस्थायी नियंत्रण: इन ट्रेनों को करना होगा इंतजार
12802 (नई दिल्ली–पुरी एक्सप्रेस)
– 19, 22 व 24 मई को बोकारो स्टील सिटी पर 30 मिनट तक रोकी जा सकती है (यदि समय पर पहुंचे).
18184 (बक्सर–टाटा एक्सप्रेस)
– 19 व 22 मई को लगभग 60 मिनट तक रोक की संभावना (यदि समयानुसार चल रही हो).
पुनर्निर्धारित प्रस्थान समय: देर से रवाना होंगी ये ट्रेनें
18035 (खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस)
– 19, 22 व 23 मई को 02 घंटे की देरी से खड़गपुर से प्रस्थान.
18036 (हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस)
– 24 व 25 मई को हटिया से 02 घंटे की देरी से रवाना.
परिवर्तित मार्ग: अब इस दिशा से चलेगी ट्रेन
18601 (टाटा–हटिया एक्सप्रेस)
– 25 मई को चांडिल–गुंडा बिहार–मुरी मार्ग से संचालित होगी. यह चांडिल–पुरुलिया–कोटशिला–मुरी मार्ग से नहीं जाएगी.
यात्रियों से अनुरोध
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व इन परिवर्तनों की जानकारी अवश्य लें. स्टेशन परिसरों में समय-समय पर घोषणाओं के माध्यम से सूचना उपलब्ध कराई जाएगी. बेहतर यात्रा अनुभव के लिए यात्रा योजना उसी अनुसार तैयार करें.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Women’s University: स्मृतियों की सौगात बनी पत्रकारिता छात्राओं की विदाई, छलके जज़्बात