Jamshedpur: यात्री रहें सतर्क! आद्रा मंडल में 7 दिनों का ट्रैक कार्य, ये ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह रद्द

Spread the love

जमशेदपुर: दक्षिण पूर्व रेलवे के आद्रा मंडल अंतर्गत 19 मई से 25 मई 2025 तक इंजीनियरिंग, टीआरडी (ट्रैक्शन डिस्ट्रीब्यूशन) और एसएंडटी (सिग्नल एवं दूरसंचार) विभाग द्वारा रोलिंग ब्लॉक कार्यक्रम संचालित किया जाएगा. इस तकनीकी कार्य के कारण कई ट्रेनों के संचालन में बदलाव किया गया है.

ये ट्रेनें रहेंगी पूरी तरह रद्द
68046/68045 (आसनसोल–आद्रा–आसनसोल मेमू पैसेंजर)
– 19 से 25 मई तक प्रतिदिन रद्द.

18019/18020 (झारग्राम–धनबाद–झारग्राम एक्सप्रेस)
– केवल 19 व 22 मई को रद्द.

63594/63593 (आसनसोल–पुरुलिया–आसनसोल मेमू पैसेंजर)
– 19 से 25 मई तक प्रतिदिन रद्द.

आंशिक प्रारंभ/समापन: केवल आद्रा तक ही सेवा
68056/68060 (टाटा–आसनसोल–बराभूम मेमू पैसेंजर)
– 19 से 25 मई तक यह ट्रेन आद्रा से ही शुरू और समाप्त होगी. आद्रा–आसनसोल खंड में सेवाएं रद्द रहेंगी.

अस्थायी नियंत्रण: इन ट्रेनों को करना होगा इंतजार
12802 (नई दिल्ली–पुरी एक्सप्रेस)
– 19, 22 व 24 मई को बोकारो स्टील सिटी पर 30 मिनट तक रोकी जा सकती है (यदि समय पर पहुंचे).

18184 (बक्सर–टाटा एक्सप्रेस)
– 19 व 22 मई को लगभग 60 मिनट तक रोक की संभावना (यदि समयानुसार चल रही हो).

पुनर्निर्धारित प्रस्थान समय: देर से रवाना होंगी ये ट्रेनें
18035 (खड़गपुर–हटिया एक्सप्रेस)
– 19, 22 व 23 मई को 02 घंटे की देरी से खड़गपुर से प्रस्थान.

18036 (हटिया–खड़गपुर एक्सप्रेस)
– 24 व 25 मई को हटिया से 02 घंटे की देरी से रवाना.

परिवर्तित मार्ग: अब इस दिशा से चलेगी ट्रेन
18601 (टाटा–हटिया एक्सप्रेस)
– 25 मई को चांडिल–गुंडा बिहार–मुरी मार्ग से संचालित होगी. यह चांडिल–पुरुलिया–कोटशिला–मुरी मार्ग से नहीं जाएगी.

यात्रियों से अनुरोध
रेल प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि यात्रा से पूर्व इन परिवर्तनों की जानकारी अवश्य लें. स्टेशन परिसरों में समय-समय पर घोषणाओं के माध्यम से सूचना उपलब्ध कराई जाएगी. बेहतर यात्रा अनुभव के लिए यात्रा योजना उसी अनुसार तैयार करें.

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur Women’s University: स्मृतियों की सौगात बनी पत्रकारिता छात्राओं की विदाई, छलके जज़्बात

 


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: मिर्गी रोगियों के लिए लगेगा शिविर, मिलेगा समुचित इलाज

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  पूर्वी सिंहभूम जिला प्रशासन ने उपायुक्त कर्ण सत्यार्थी की पहल पर मिर्गी रोगियों की पहचान और उपचार के लिए एक नई पहल की है। प्रोजेक्ट ‘उल्लास’ के…


Spread the love

Jamshedpur: अनाथ बच्चों के बीच Lions Club ने बांटी मुस्कान

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  लायंस क्लब जमशेदपुर प्रीमियम द्वारा शुक्रवार को सोनारी स्थित सहयोग विलेज में सेवा कार्य का आयोजन किया गया. इस अवसर पर अनाथ बच्चों के बीच बेबी वाइप्स,…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *