- टेल्को स्टेडियम के पास हुई घटना, महिला की सूझबूझ और राहगीरों की तत्परता से पकड़ा गया आरोपी
- राहगीरों की बहादुरी से नाकाम हुआ अपराधियों का मंसूबा, पुलिस कर रही पूछताछ
जमशेदपुर : जमशेदपुर के टेल्को थाना क्षेत्र में सोमवार दोपहर उस समय हड़कंप मच गया जब एक युवक ने सड़क पर जा रही महिला से सोने की चेन छीन ली। घटना टेल्को स्टेडियम के पास की बताई जा रही है। महिला ने हिम्मत दिखाते हुए शोर मचाया और मदद के लिए पुकार लगाई। महिला की आवाज सुनते ही आसपास के लोग सक्रिय हो गए और आरोपी का पीछा करने लगे। कुछ ही दूरी पर भाग रहे युवक को राहगीरों ने घेरकर पकड़ लिया और मौके पर ही उसकी जमकर पिटाई कर दी।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती भव्य रूप से मनाएगी भाजपा, जनजातीय गौरव दिवस पर विशेष कार्यक्रमों की तैयारी तेज
महिला ने दिखाई बहादुरी, शोर मचाकर बचाई अपनी चेन
सूचना मिलते ही टेल्को थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को भीड़ से छुड़ाकर थाने ले गई। पुलिस ने तुरंत पूछताछ शुरू कर दी है और आरोपी की पहचान व उसके आपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है। वहीं, पीड़ित महिला ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है। इस घटना के बाद इलाके के लोगों ने राहगीरों की तत्परता और साहस की सराहना की है, जिनकी सूझबूझ से आरोपी को मौके पर ही पकड़ लिया गया और पुलिस के हवाले कर दिया गया।