
जमशेदपुर: गोलपहाड़ी में आज सामाजिक संस्था समर्पण ने गर्मियों में बेजुबान पक्षियों के लिए जल और अन्न की व्यवस्था करने के उद्देश्य से एक जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया. इस अभियान के तहत संस्था ने गोलपहाड़ी मंदिर के पास मिट्टी के कसोरे में पानी भरकर पक्षियों को पानी पिलाने और खाने के लिए धान, चावल जैसे अनाज देने का कार्य प्रारंभ किया.
पक्षियों के लिए विशेष व्यवस्था
संस्था के सदस्य ने कई पेड़ों पर मिट्टी के कसोरे लगाकर पक्षियों के लिए पीने का पानी और खाने के लिए चावल, धान जैसे अनाज की व्यवस्था की. साथ ही, स्थानीय लोगों को भी इस पहल के महत्व के बारे में जागरूक किया गया. इस अभियान का उद्देश्य पक्षियों को गर्मी के मौसम में पानी और भोजन की कमी से राहत देना था, ताकि वे अपनी प्यास बुझा सकें और आहार प्राप्त कर सकें.
समारोह में सम्मानित अतिथियों को मिट्टी के कसोरे
संस्था के सदस्य इस अभियान के दौरान अंग वस्त्र और मिट्टी के कसोरे देकर अतिथियों को सम्मानित भी किया. साथ ही, गोलपहाड़ी मंदिर और आसपास के कई स्थानों पर मिट्टी के कसोरे में पानी भरकर पक्षियों के लिए जल और अन्न की व्यवस्था की गई. इस तरह के प्रयास से स्थानीय लोग भी पक्षियों के संरक्षण और उनके लिए जल और आहार की उपलब्धता को लेकर सजग हुए हैं.
मिट्टी के कसोरे: एक आवश्यक कदम
समर्पण संस्था के सदस्य ने बताया कि गर्मियों के मौसम में पक्षियों को पानी की भारी कमी होती है, जो उनके जीवन के लिए संकट पैदा कर सकती है. इस कारण मिट्टी के कसोरे में पानी भरकर रखने और अन्न देने का कदम अत्यंत आवश्यक है, ताकि पक्षियों को जीवनदायिनी जल और आहार मिल सके.
इसे भी पढ़ें :