
जमशेदपुर: नगर निकाय द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी संदीप पासवान के निदेशनुसार गम्हरिया स्थित स्टेशन रोड क्षेत्र में व्यापारिक नियमों के उल्लंघन पर विशेष जांच अभियान चलाया गया। यह अभियान उन दुकानों और प्रतिष्ठानों के विरुद्ध था, जो बिना वैध ट्रेड लाइसेंस के संचालित हो रहे थे या सार्वजनिक स्थान पर अतिक्रमण किए हुए थे।
नगर परिषद ने स्पष्ट किया है कि किसी भी प्रकार की व्यावसायिक गतिविधि शुरू करने से पूर्व संबंधित प्रतिष्ठान को वैध ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करना अनिवार्य है। इसी क्रम में नगर परिषद की निरीक्षण टीम ने दुकानों का दौरा कर नियमों की जानकारी दी।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: कल जिले के 20 पंचायतों में लगेगा बैंकिंग शिविर, इन सेवाओं का मिलेगा लाभ
इन प्रतिष्ठानों पर लगाया गया जुर्माना
निरीक्षण के दौरान छह दुकानों को बिना ट्रेड लाइसेंस के संचालन करते हुए पाया गया, जिन पर कुल ₹8000 का जुर्माना लगाया गया:
आशियाना डिजिटल होम
मां वैष्णो ज्वेलर्स
मोंटी स्टोर
मुस्कुराहट डेंटल क्लिनिक
फूड कोर्ट
ड्रीमलैंड
वहीं, गंगौर स्वीट्स द्वारा सड़क किनारे किए गए अतिक्रमण के लिए ₹2000 का अतिरिक्त जुर्माना अधिरोपित किया गया।
कार्रवाई में शामिल अधिकारी और टीम
इस अभियान में राजस्व निरीक्षक उमेश प्रजापति, राहुल कुमार दास, नसीम अख्तर, पर्यवेक्षक दिनेश कुमार, स्पैरो सॉफटेक के टीम लीडर बुधेश्वर मंडल, टैक्स कलेक्टर एवं होमगार्ड बल की सक्रिय भागीदारी रही। नगर परिषद ने सभी दुकानदारों से आग्रह किया है कि वे बिना देरी किए वैध ट्रेड लाइसेंस प्राप्त करें एवं अतिक्रमण से बचें। ऐसा नहीं करने पर आगे और कड़े कदम उठाए जाएंगे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जिला कांग्रेस अध्यक्ष ने किया जुगसलाई जलापूर्ति केंद्र का निरिक्षण, दूषित पानी पीने को मजबूर हैं लोग