
जमशेदपुर: करनी सेना के प्रदेश अध्यक्ष विनय सिंह की निर्मम हत्या पर पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता ने गहरा शोक और आक्रोश व्यक्त किया है. उन्होंने कहा कि यह हत्या केवल एक सामाजिक नेता की नहीं, बल्कि समाज के आत्मसम्मान पर हमला है. इस घटना की जितनी भी निंदा की जाए, वह कम है.
“जिला प्रशासन तत्काल करे कार्रवाई, दोषियों को मिले कड़ी सजा”
बन्ना गुप्ता ने जिला प्रशासन से अविलंब हत्यारों की गिरफ्तारी की मांग की है. उन्होंने स्पष्ट किया कि वे स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर जमशेदपुर में कानून व्यवस्था की बिगड़ती स्थिति पर बातचीत करेंगे. उन्होंने प्रशासन से निष्पक्ष जांच कर आरोपियों को सख्त सजा दिलाने की मांग की है.
“पुलिस को अब एक्शन में आना होगा”
उन्होंने पुलिस प्रशासन को चेताया कि अब वक्त आ गया है जब केवल बयान नहीं, बल्कि धरातल पर कार्रवाई दिखनी चाहिए. पुलिस को रात्रि गश्ती बढ़ानी चाहिए और अपराधियों की कमर तोड़ने के लिए पूरी ताकत से काम में लगना चाहिए.
“जनता से लें सहयोग, बनाएं विश्वास”
बन्ना गुप्ता ने कहा कि पुलिस को जनता के साथ समन्वय बनाकर कार्य करना चाहिए. बेहतर पुलिस प्रबंधन और समय पर कार्रवाई से ही जनता का भरोसा बहाल हो सकता है. जब तक आम लोग सुरक्षित महसूस नहीं करेंगे, तब तक कोई भी विकास या शांति की बात अधूरी रहेगी.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: निरंकुश हो चुकी है सरकार, प्रशासन हुआ पूरी तरह फेल: तिवारी