
जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी के तत्वावधान में जमशेदपुर के साकची में आगामी 25 मई को ‘संविधान बचाओ रैली’ का आयोजन किया जा रहा है. इसे लेकर जिला कांग्रेस ने प्रेस वार्ता की, जिसमें जिला प्रभारी बलजीत सिंह बेदी और जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने विस्तार से जानकारी दी.
उन्होंने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और विपक्ष के नेता राहुल गांधी के आह्वान पर यह रैली आयोजित की जा रही है. रैली अपराह्न 3:30 बजे से शुरू होगी.
कौन-कौन होंगे मुख्य वक्ता?
रैली को कई वरिष्ठ नेता और मंत्री संबोधित करेंगे. इनमें शामिल हैं –
प्रदेश प्रभारी के. राजू
प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश
राष्ट्रीय प्रवक्ता व सांसद गुरमीत सिंह सप्पल
प्रदेश सह प्रभारी सिरीबेला प्रसाद
प्रभारी मंत्री राधाकृष्णन किशोर
प्रभारी विधायक राजेश कच्छप
पूर्व मंत्री बन्ना गुप्ता
पूर्व राज्यसभा सांसद प्रदीप बलमुचू
इसके अलावा अनेक विधायकगण और वरिष्ठ नेतागण भी मंच से संविधान बचाने की अपील करेंगे.
आम जनता और कार्यकर्ताओं से भागीदारी की अपील
कांग्रेस नेताओं ने प्रखंड, मंडल, पंचायत और वार्ड स्तर के सभी कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों और आम नागरिकों से रैली में भाग लेने का आग्रह किया है. सामाजिक संगठनों को भी आमंत्रित किया गया है.
संविधान की रक्षा, जातीय जनगणना और सरकारी एजेंसियों का दुरुपयोग मुख्य मुद्दे
रैली में प्रमुख रूप से संविधान के संरक्षण और उसकी मर्यादा पर हो रहे हमलों की चर्चा होगी. नेताओं का कहना है कि संविधान की भावना के साथ खिलवाड़ हो रहा है और जनता को इसके विरुद्ध जागरूक करना आवश्यक है.
राहुल गांधी द्वारा उठाए गए जातीय जनगणना के मुद्दे को ‘जनता की जीत’ बताते हुए कांग्रेस ने इसे सामाजिक न्याय की दिशा में बड़ी पहल करार दिया है.
वहीं, सरकारी एजेंसियों के कथित दुरुपयोग को भी संविधान के मूल ढांचे पर हमला बताते हुए इसके खिलाफ जन-जागरूकता फैलाने की बात कही गई.
राष्ट्रीय सुरक्षा और भाजपा नेताओं की आलोचना भी होगी चर्चा का विषय
प्रेस वार्ता में कांग्रेस नेताओं ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले की निंदा करते हुए कहा कि कांग्रेस हमेशा से राष्ट्रीय सुरक्षा के मामलों में सरकार के साथ खड़ी रही है.
उन्होंने बताया कि कांग्रेस ने सीडब्ल्यूसी बैठक में प्रस्ताव पारित कर सेना के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का समर्थन किया.
वहीं मध्य प्रदेश के भाजपा नेताओं द्वारा सेना की अधिकारी कर्नल सोफिया कुरैशी के अपमान को लेकर कांग्रेस ने भाजपा पर तीखा हमला बोला और सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणी का हवाला देते हुए कहा कि भाजपा ने अपने नेताओं पर कोई कार्रवाई नहीं की.
कांग्रेस तेज करेगी जनांदोलन
रैली के माध्यम से कांग्रेस जनता की समस्याओं को लेकर जन आंदोलन को नई गति देने की तैयारी में है. इस अवसर पर बलजीत सिंह बेदी, आनन्द बिहारी दुबे, पूर्व जिलाध्यक्ष रविन्द्र कुमार झा, प्रदेश महामंत्री बिजय खां, सचिव राकेश तिवारी, सामंता कुमार, धर्मेन्द्र सोनकर, शशी सिन्हा, शफी अहमद खान, ब्रजेन्द्र तिवारी और संजय सिंह आज़ाद सहित कई नेता उपस्थित रहे.
इसे भी पढ़ें : Saraikela-Kharsawan Press Club चुनाव 24 मई को, बैलेट पेपर से होगा मतदान