Jamshedpur: 25 मई को निकलेगी संविधान बचाओ रैली – के. राजू, केशव महतो कमलेश सहित कई वरिष्ठ नेता होंगे शामिल

Spread the love

जमशेदपुर: पूर्वी सिंहभूम जिला कांग्रेस कमिटी की ओर से आयोजित संविधान बचाओ रैली की तैयारियों को लेकर जिला स्तरीय बैठक कांग्रेस कार्यालय, तिलक पुस्तकालय, बिष्टूपुर में आयोजित की गई. बैठक की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे ने की.

राष्ट्रीय नेतृत्व के आह्वान पर सड़कों पर उतरेगी कांग्रेस
आनन्द बिहारी दुबे ने बताया कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी के निर्देश पर 25 मई 2025 को अपराह्न 3:30 बजे से साकची, जमशेदपुर में जिला स्तरीय संविधान बचाओ रैली का आयोजन किया जाएगा. इस रैली में मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश प्रभारी के. राजू, प्रदेश अध्यक्ष केशव महतो कमलेश, राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायकगण एवं अन्य वरिष्ठ नेतागण मौजूद रहेंगे.

कार्यकर्ताओं से की गई व्यापक भागीदारी की अपील
रैली में कांग्रेस के प्रखंड, मंडल, पंचायत व वार्ड स्तर के कार्यकर्ताओं, पदाधिकारियों के साथ-साथ आम जनता, सामाजिक संगठनों और नागरिक प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया जाएगा. बैठक में तय किया गया कि प्रत्येक प्रखंड और मंडल स्तर पर घर-घर जाकर निमंत्रण दिया जाएगा.

प्रचार-प्रसार को लेकर बनाई गई रणनीति
बैठक में निर्णय लिया गया कि रैली की सूचना को जन-जन तक पहुँचाने के लिए बैनर, पोस्टर, होर्डिंग प्रखंड व मंडल स्तर पर लगाए जाएंगे. सोशल मीडिया और अन्य माध्यमों के जरिये भी प्रचार किया जाएगा. प्रत्येक समुदाय और सामाजिक संगठन के प्रतिनिधियों को विशेष रूप से आमंत्रित किया जाएगा.

रैली की सफलता के लिए संगठनों को दी गई जिम्मेदारी
बैठक में यह तय किया गया कि अग्रणी संगठन विभाग के पदाधिकारियों को भी सक्रिय रूप से रैली की तैयारी में जोड़ा जाएगा. सभी इकाइयों ने एकजुट होकर कार्यक्रम को सफल बनाने का संकल्प लिया.

बैठक में प्रमुख नेताओं की उपस्थिति
इस बैठक में जिलाध्यक्ष आनन्द बिहारी दुबे, प्रदेश सचिव राकेश कुमार तिवारी, राष्ट्रीय महिला इंटक अध्यक्ष देविका सिंह, महेंद्र मिश्रा, रामलाल प्रसाद पासवान, ब्रजेन्द्र तिवारी, बिजय यादव, खगेनचन्द्र महतो, गुलाम सरबर, कमलेश कुमार पाण्डेय, के. के. शुक्ला, आशीष ठाकुर, संजय घोष, राजेश कुमार, इरसाद हैदर, शशी कुमार सिन्हा, शफी अहमद खान, इंतिखाब वास्ती, ज्योति मिश्र, अजय मंडल, मुन्ना मिश्र, राजनारायण यादव, विनोद यादव, नारायण डे, सुनीता ओझा, अवधेश कुमार सिंह, अरुण कुमार सिंह, अंसार खान, सुखदेव सिंह मल्ली, परविंदर सिंह सोहल, मो. सगीर, नीरज सिंह, नलिनी सिन्हा, राजकुमार वर्मा, अमित श्रीवास्तव, जसवीर सिंह, इंदुभूषण यादव, इंदु देवी, चंद्रवती देवी, रामदास मेहता, राजकिशोर प्रसाद, संजय तिवारी, उदय कुमार सिंह, गुरूपदो गोराई, अशोक शर्मा, सतीश कुमार, सूरज मुंडा, रंजीत झा, कुरान खान, हरिहर प्रसाद, अखिलेश यादव, ओमप्रकाश सहित दर्जनों कांग्रेसजन उपस्थित रहे.

बैठक का संचालन जिला उपाध्यक्ष संजय सिंह आज़ाद ने किया.

इसे भी पढ़ें : Potka: संगठन सशक्तिकरण की ओर ठोस कदम, झामुमो बना रहा है जनसमस्याओं के समाधान का नया प्रारूप


Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: अर्थराइटिस से राहत के लिए आयुष समिति ने लगाया हेल्थ कैंप, सैकड़ों ग्रामीणों को मिला लाभ

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  जिला आयुष समिति की ओर से आज सुपर बॉयज ग्राउंड, किताडीह में अर्थराइटिस (गठिया) कैंप का आयोजन किया गया। इस विशेष शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामीणों…


Spread the love

Jamshedpur: दिशोम गुरु के निधन पर जमशेदपुर समाहरणालय में शोकसभा, उपायुक्त और अधिकारियों ने दी श्रद्धांजलि

Spread the love

Spread the loveजमशेदपुर:  झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिशोम गुरु शिबू सोरेन के निधन की खबर से पूरे जिले में शोक की लहर है। इस अवसर पर समाहरणालय…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *