
जमशेदपुर: पोटका प्रखंड के मुक्तेश्वर धाम हरिणा मंदिर परिसर में 14 जून से कोल्हान का सबसे बड़ा पांच दिवसीय हरिणा मेला शुरू होगा। इसे लेकर पोटका विधायक संजीव सरदार ने गुरुवार को प्रशासनिक अधिकारियों के साथ स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने श्रद्धालुओं की सुविधा और व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। यह मेला रोजो संक्रांति के उपलक्ष्य में दशकों से आयोजित हो रहा है, जिसमें तीन राज्यों से लाखों श्रद्धालु आते हैं।
श्रद्धालुओं की सुविधा और विधि-व्यवस्था को लेकर कड़ाई
निरीक्षण के दौरान विधायक संजीव सरदार ने मंदिर परिसर, मेला स्थल, मीना बाजार और पार्किंग क्षेत्र का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि लाखों श्रद्धालुओं की आस्था को ध्यान में रखते हुए किसी भी प्रकार की असुविधा बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सफाई, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था और सुरक्षा के विशेष इंतजाम सुनिश्चित किए जाएंगे।
इस वर्ष हरिणा धाम परिसर में झारखंड सरकार के बायो डायवर्सिटी पार्क निर्माण कार्य के कारण कुछ बाधाएं आई हैं। इसे लेकर विधायक ने समस्या समाधान के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की और मेला को सफल बनाने का संकल्प जताया।
भीड़ नियंत्रण और सुरक्षा के लिए विशेष इंतजाम
संजीव सरदार ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि झारखंड, बंगाल और उड़िसा से आने वाली भीड़ को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया जाए। मेडिकल टीम, जल व्यवस्था और नियंत्रण कक्ष की स्थापना भी सुनिश्चित की जाए ताकि मेला शांतिपूर्ण और सुव्यवस्थित तरीके से संपन्न हो सके।
स्थानीय युवाओं को वॉलंटियर के रूप में जोड़ने का प्रस्ताव
विधायक ने मेला कमिटी के साथ लंबी बैठक में कहा कि स्थानीय युवाओं को पहचान पत्र प्रदान कर वॉलंटियर के रूप में नियुक्त किया जाए, जिससे आयोजन में बेहतर सहयोग मिल सके। उन्होंने मेला कमिटी और प्रशासन से एक-दूसरे के साथ समन्वय बढ़ाने पर जोर दिया।
विधायक ने कहा, “हरिणा मेला केवल धार्मिक आयोजन नहीं है, बल्कि हमारी सांस्कृतिक पहचान भी है। इसे भव्य और व्यवस्थित बनाना हम सबकी जिम्मेदारी है।”
निरीक्षण और बैठक में कौन-कौन थे मौजूद?
निरीक्षण और बैठक में पोटका अंचलाधिकारी निकिता बाला, कोवाली थाना प्रभारी धनंजय पासवान, मुखिया सरस्वती मुर्मू, ग्रामप्रधान बज्रांकन दंडपात, सीआई शांतिराम षाड़ंगी, वनपाल सौरभ बासुरी, वनरक्षी संजय दास, राजस्व कर्मचारी शम्भूनाथ देवरी, तथा मेला कमिटी के सदस्य पिंटू नायक, फूलचंद सरदार, निवारण पुराण, अनिरुद्ध नायक, कमलकांत नायक, दीपक सरदार, राजेश महाकुड़, कृपासिंधु बारीक और मानका माझी उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: जमशेदपुर में संविधान बचाओ रैली, हजारों कार्यकर्तागण करेंगे भागीदारी