
जमशेदपुर: जनता दल (यूनाइटेड) उलीडीह थाना समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक थाना अध्यक्ष प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में आयोजित हुई. बैठक में क्षेत्र की विविध समस्याओं पर विस्तार से चर्चा की गई. विशेष रूप से मानगो नगर निगम क्षेत्र में व्याप्त सफाई संकट को लेकर चिंता व्यक्त की गई.
दयनीय है सफाई व्यवस्था, ठेकेदार विफल
बैठक में मौजूद कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने बताया कि नगर निगम क्षेत्र में स्वच्छता की स्थिति अत्यंत चिंताजनक है. निगम के अधिकारी सफाई व्यवस्था को लेकर उदासीन बने हुए हैं. ठेके पर नियुक्त सफाई एजेंसियां अपना कार्य सुचारू रूप से करने में पूरी तरह असफल सिद्ध हो रही हैं.
चेतावनी: विरोध प्रदर्शन के लिए तैयार है जदयू
थाना समिति अध्यक्ष प्रवीण सिंह ने कहा कि नगर निगम के अधिकारी गहरी निद्रा में सोए हुए प्रतीत होते हैं. उपनगर प्रशासक से लेकर अन्य सभी अधिकारी जनता के प्रति जवाबदेह हैं. यदि जल्द ही कार्यशैली में सुधार नहीं होता है, तो जदयू उलीडीह थाना समिति नगर निगम के खिलाफ जोरदार विरोध प्रदर्शन एवं ‘हल्ला बोल’ कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें उनकी जिम्मेदारियों का एहसास कराएगी.
बैठक में मौजूद रहे कई प्रमुख पदाधिकारी
इस बैठक में जदयू जिला सचिव विकास साहनी, थाना समिति के महामंत्री मनोज गुप्ता, शंकर बनर्जी, उपाध्यक्ष संजय सिंह, सचिव विजेंद्र सिंह, राहुल तिवारी, अभिजीत सेनापति, प्रतिभा सिंह, मनोज राय, मनोज ओझा, संगीता शर्मा, योगेंद्र साहू और सागर दत्ता सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: 25 मई को संविधान की रक्षा के लिए जमशेदपुर में जुटेंगे दिग्गज