
रांची: झारखंड विधानसभा के बजट सत्र के दौरान पोटका विधानसभा के विधायक संजीव सरदार ने पूर्वी सिंहभूम जिले के जादूगोड़ा, नारवा, तुरामडीह, भाटीन और बांदूहुडांग स्थित भूमिगत खदानों में काम करने वाले सैकड़ों ठेका मजदूरों के लिए ESI चिकित्सा सुविधा का मुद्दा उठाया. विधायक ने सदन में कहा कि इन खदानों में कार्यरत मजदूरों को ESI जैसी महत्वपूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध नहीं हैं, जो उनकी गंभीर स्वास्थ्य समस्याओं का कारण बन रही हैं.
ESI सुविधा की अपील
विधायक सरदार ने सरकार से अनुरोध किया कि इन खदानों में काम करने वाले ठेका मजदूरों को ESI का लाभ दिलाने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएं. उन्होंने कहा कि यूरेनियम कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (UCIL) की खदानों में काम करने वाले मजदूरों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है. उनका कहना था कि चिकित्सा सेवाओं की कमी से मजदूरों को कई स्वास्थ्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिनका इलाज संभव नहीं हो पाता.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: राज्य विश्वविद्यालयों में दो नई नियुक्तियाँ, दिनेश कुमार को निलांबर पीताम्बर एवं अंजिला गुप्ता को बनाया गया कोल्हान विश्वविद्यालय का कुलपति
मजदूरों के लिए उम्मीद की किरण
विधायक सरदार की इस पहल से क्षेत्र के मजदूरों में आशा की एक नई किरण जगी है. ठेका मजदूरों को मिलने वाली ESI चिकित्सा सुविधा से उनके जीवन स्तर में सुधार होने की उम्मीद जताई जा रही है.