
कोलकाता : पश्चिम बंगाल के दक्षिण 24 परगना जिले के भांगर में गुरुवार देर रात तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के स्थानीय नेता रज्जाक खान की बेरहमी से हत्या कर दी गई। अज्ञात हमलावरों ने रज्जाक खान पर पहले गोली चलाई और फिर धारदार हथियार से हमला कर उनकी जान ले ली। इस घटना ने इलाके में तनाव और दहशत का माहौल है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और आरोपियों की तलाश में छापेमारी कर रही है। कोलकाता पुलिस ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि खान पर हमला उस समय हुआ जब वह सिरिस्ताला के पास अपने घर लौट रहे थे। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उनकी मृत्यु हो गई। मामले की औपचारिक जांच शुरू कर दी गई है।
इसे भी पढ़ें : Patna : बिहार चुनाव से पहले तेजस्वी को लगा बड़ा झटका, बड़े मुस्लिम नेता हुए जदयू में शामिल