
जमशेदपुर: गुरुवार को मारवाड़ी समाज ने समाजसेवी स्वर्गीय विनोद कुमार अग्रवाल की पुण्य स्मृति में उनके जन्मदिवस पर विशाल भंडारा आयोजित किया. यह आयोजन साकची बाजार स्थित श्री शिव मंदिर के सामने किया गया, जहाँ आमजन के बीच भोजन रूपी प्रसाद का वितरण किया गया. भंडारे में हलवा, पुलाव, पुड़ी, सब्जी और शीतल जल का वितरण किया गया. कार्यक्रम का आयोजन स्व. विनोद अग्रवाल के पुत्र लालचंद अग्रवाल एवं बबलू अग्रवाल ने संयुक्त रूप से किया. श्रद्धांजलि को सेवा का रूप देने वाले इस आयोजन में करीब तीन हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया.
महिला शक्ति की अहम भूमिका
इस आयोजन को सफल बनाने में मारवाड़ी समाज की महिलाओं का भी विशेष योगदान रहा. इनमें निशा सिंघल, अनिता अग्रवाल, अनिता केडिया, राखी अग्रवाल, मनीषा अग्रवाल और केसर छावछरिया ने सक्रिय रूप से भागीदारी निभाई. भंडारे के अवसर पर मारवाड़ी समाज के अनेक प्रमुख सदस्यों ने स्वयं अपने हाथों से प्रसाद वितरण कर सेवा में सहभागिता निभाई. इनमें सुभाष शाह, ओम प्रकाश रिंगसिया, शंकर सिंघल, बजरंग अग्रवाल, उमेश शाह, सांवरमल अग्रवाल, विवेक चौधरी, विजय आनंद मूनका, मानव केडिया, पंकज छावछरिया, दीपक पारीख, संदीप मुरारका, अभिषेक अग्रवाल ‘गोल्डी’, सन्नी संघी, सुनील रिंगसिया, राजू अग्रवाल, बिनोद शर्मा, मोहित शाह, दीपक चेतनी, रतन अग्रवाल, लिप्पु शर्मा, उमेश खिरवाल, मोहित मूनका, नरेश अग्रवाल, गिरधारीलाल खेमका, पवन खेमका, कैलाश छावछरिया, सत्यनारायण अग्रवाल, नरेश सिंघानिया, निर्मल पटवारी, राजू चेतानी और अमर डंगबाजिया शामिल थे.
इसे भी पढ़ें : Adityapur: काशीडीह योजना के लाभुक अब भी इंतज़ार में, ऋण न मिलने पर मचा हड़कंप