
मुरी : सिल्ली प्रखंड अंतर्गत पिस्का ग्राम के खेरडीह टोला के ग्रामीणों को अंधेरे से निजात मिल गई। विधायक अमित कुमार महतो की पहल पर विद्युत विभाग ने टोला में 25 केवी का ट्रांसफार्मर लगा दिया। वार्ड मेम्बर राजकुमार महतो ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़कर ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया। मौके पर जिला परिषद प्रतिनिधि अखिल महतो, प्रकाश कुमार, खेरडीह ग्राम के दिलीप महतो, सचिन महतो, जितेन महतो, सीमंत महतो, कालेश्वर महतो, भोला महतो, जागेश्वर महतो आदि कई लोग उपस्थित थे।
इसे भी पढ़ें : Har har mahadeo : भजन संध्या के लिए दुल्हन की तरह सजा कालीमाटी रोड, मनोज तिवारी करेंगे भजनों की वर्षा