
जमशेदपुर: टाटा मोटर्स के सीटीआर (CTR) विभाग में मंगलवार को पारंपरिक पूजा-पाठ के साथ नए वित्तीय वर्ष का शुभारंभ किया गया. इस विशेष अवसर पर यूनियन के महामंत्री आर.के. सिंह अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे. प्लांट परिसर में आयोजित पूजन कार्यक्रम में विधिपूर्वक पूजा-अर्चना की गई. इसके पश्चात आरके सिंह, यूनियन पदाधिकारीगण और सीटीआर हेड संजय कुमार सिन्हा के कर-कमलों से नारियल फोड़कर नए सत्र की शुरुआत की गई.
पूजा कार्यक्रम में सीटीआर विभाग के सभी कर्मियों ने हिस्सा लिया. सभी ने सेफ्टी के नियमों का पूर्णतः पालन करते हुए आस्था और श्रद्धा के साथ पूजा में सहभागिता निभाई.
इसे भी पढ़ें : Jharkhand: ओसाका वर्ल्ड एक्सपो में राज्य के प्रभात कुमार महतो करेंगे भारत का प्रतिनिधित्व