
चैन्नई : ऑपरेशन सिंदूर पर भारत के NSA अजीत डोभाल का रिएक्शन आया है। ऑपरेशन के दौरान राफेल फाइटर जेट के मार गिराने सवालों के चर्चाओं के बीच अजीत डोभाल ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के बारे में विदेशी प्रेस में बहुत सी बातें कही गई। पाकिस्तान ने ये किया और वो किया। आप मुझे एक फोटो दिखाइए, जिसमें भारत को नुकसान हुआ है। मुझे भारतीय पक्ष में हुए नुकसान की एक उपग्रह छवि दिखाएं। सिर्फ क्षतिग्रस्त पाकिस्तानी ठिकानों की पहले और बाद की तस्वीरें ही उपलब्ध हैं। भारत को नुकसान वाली खबरें सब विदेशी मीडिया की गढ़ी हुई कहानी है।
दरअसल NSA अजीत डोभाल आज, शुक्रवार को आईआईटी मद्रास के दीक्षांत समारोह में शामिल हुए। डोभाल ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि ऑपरेशन सिंदूर को लेकर विदेशी मीडिया ने झूठी खबरें फैलाई हैं। मुझे एक तस्वीर दिखाइए, जिसमें भारत को नुकसान पहुंचा हो। भारत को इस दौरान कोई नुकसान नहीं पहुंचा।डोभाल ने कहा कि टेक्नोलॉजी और वॉरफेयर के बीच संबंध हमेशा महत्वपूर्ण होता है। हमें ऑपरेशन सिंदूर पर नाज है। हमें गर्व है कि इस ऑपरेशन के दौरान हमने स्वदेशी तकनीक का इस्तेमाल किया। हमने सीमापार नौ पाकिस्तानी ठिकानों पर हमले का फैसला किया था। इनमें सीमावर्ती इलाके में एक भी ठिकाना नहीं था। हमने सिर्फ आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद किया।
इसे भी पढ़ें : Jharkhand Cabinet Meeting: मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में मंत्रिपरिषद की बैठक राज्यकर्मियों को राहत, मानसून सत्र 1 अगस्त से