OJEE 2025: ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (OJEE) 2025 के पंजीकरण की अंतिम तिथि नजदीक

Spread the love

ओडिशा: ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (OJEE) 2025 के लिए पंजीकरण प्रक्रिया कल, 20 मार्च को समाप्त होने जा रही है. जो उम्मीदवार अब तक आवेदन नहीं कर पाए हैं, उन्हें जल्द से जल्द पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर लेनी चाहिए. पंजीकरण के लिए अभ्यर्थियों को ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आधिकारिक वेबसाइट (ojee.nic.in) पर जाना होगा और आवश्यक विवरण भरकर आवेदन पत्र जमा करना होगा.

आवेदन शुल्क

OJEE 2025 में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों को बेस कोर्स के लिए 1,000 रुपये और प्रत्येक अतिरिक्त कोर्स के लिए 500 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा. यह शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई या बैंकिंग वॉलेट के जरिए ऑनलाइन जमा किया जा सकता है.

OJEE 2025 की परीक्षा तिथियां

ओडिशा संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 का आयोजन निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 2, 3, 4, 5, 6, 10 और 11 मई 2025 को ऑनलाइन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में किया जाएगा. इस परीक्षा के जरिए ओडिशा के विभिन्न सरकारी और निजी संस्थानों में बीफार्मा, एमसीए, एमएससी (कंप्यूटर साइंस), एमबीए, इंटीग्रेटेड एमबीए, बीफेट, एमटेक, एमआर्क, एम प्लान, एमफार्मा जैसे पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त होगा. इसके अतिरिक्त, बीटेक और बीफार्मा पाठ्यक्रमों में लेटरल एंट्री के इच्छुक उम्मीदवार भी इस परीक्षा के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.

कौन कर सकता है आवेदन?

पात्रता मानदंड अलग-अलग पाठ्यक्रमों के लिए भिन्न हैं. स्नातक पाठ्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण करना आवश्यक है. लेटरल एंट्री पाठ्यक्रमों के लिए उम्मीदवारों को संबंधित स्ट्रीम से डिप्लोमा या स्नातक की डिग्री प्राप्त करनी होगी. परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए, उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री होनी चाहिए.
इसके अतिरिक्त, कुछ विशेष पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अन्य परीक्षाओं की योग्यता भी अनिवार्य है. जैसे, बीटेक, बीआर्क और बीप्लान में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन्स 2025 (JEE Mains 2025) उत्तीर्ण करना जरूरी होगा. इसी प्रकार, एमबीबीएस, बीडीएस, बीएएमएस और बीएचएमएस पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को नीट यूजी 2025 (NEET UG 2025) उत्तीर्ण करना आवश्यक है.
अभ्यर्थियों को आवेदन करने से पहले पात्रता मानदंड की सभी शर्तों को ध्यानपूर्वक जांचने की सलाह दी जाती है.

 

इसे भी पढ़ें : PM Internship Scheme: प्रधानमंत्री इंटर्नशिप स्कीम का नया ऐप लांच, युवाओं को मिलेंगे 1.25 लाख इंटर्नशिप के अवसर 


Spread the love

Related Posts

DAV चिड़िया में गूंजा विकसित भारत का संकल्प, छात्रों ने ली शपथ

Spread the love

Spread the loveमनोहरपुर:  डीएवी पब्लिक स्कूल, चिड़िया में ‘युवा मंथन, विकसित भारत’ कार्यक्रम का आयोजन पूरे उत्साह और संकल्प के साथ किया गया. कार्यक्रम सीबीएसई, नई दिल्ली के मार्गदर्शन में…


Spread the love

Saraikela: मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय की प्रदर्शनी में दिखा नवाचार, प्लास्टिक मैनेजमेंट मॉडल को मिला प्रथम स्थान

Spread the love

Spread the loveसरायकेला:  सरायकेला स्थित कुमार विजय प्रताप सिंहदेव मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विद्यालय के कक्षा 6 से 12…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *