
गुवा: नोवामुंडी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास के नेतृत्व में रमजान के पावन अवसर पर कॉलेज की एनएसएस (नेशनल सर्विस स्कीम) इकाई ने शहर की जामा मस्जिद और अहले हदीस मस्जिद की स्वच्छता का कार्य किया. यह अभियान रमजान और ईद के मौके पर नमाजियों को एक स्वच्छ और पवित्र वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से चलाया गया.
स्वच्छता अभियान का उद्देश्य
इस स्वच्छता अभियान का मुख्य उद्देश्य धार्मिक स्थलों को स्वच्छ बनाए रखना था ताकि रमजान के दौरान और ईद के मौके पर मस्जिदों में नमाज अदा करने आने वाले लोग शांति और स्वच्छ वातावरण में पूजा कर सकें. एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी डॉ. मुकेश कुमार सिंह के नेतृत्व में छात्रों ने इस अभियान को सफलता पूर्वक सम्पन्न किया. उनके सहयोगी शिक्षक साबिद हुसैन ने छात्रों का उत्साहवर्धन करते हुए अभियान में सक्रिय योगदान दिया.
मस्जिद कमिटी की सराहना
अंजुमन मुस्लेमिन जामा मस्जिद के सदर जनाब फिरोज खान, सचिव जनाब मोहम्मद यासीन, मस्जिद के इमाम मौलाना हाशिम रजा और मोअज्जिम हाफ़िज़ कलीमुद्दीन ने एनएसएस टीम की सराहना करते हुए कहा कि यह पहल समाज में एकता और सेवा भावना का बेहतरीन उदाहरण है. सचिव मोहम्मद यासीन ने कहा, “नोवामुंडी कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने अपने श्रमदान से समाज को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया है, जो काबिले तारीफ है. इससे समाज को प्रेरणा मिलेगी.”
प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास का संदेश
सफाई अभियान के समापन के बाद कॉलेज के प्राचार्य डॉ. मनोजित विश्वास ने एक बैठक में कहा, “यह अभियान छात्रों को यह संदेश देता है कि इंसानियत ही सबसे बड़ा धर्म है. हमें सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए और भेदभाव से ऊपर उठकर एकजुट होकर समाज की सेवा करनी चाहिए. स्वच्छता केवल जिम्मेदारी नहीं बल्कि एक सामाजिक कर्तव्य भी है, जिसे अपनाकर हम एक बेहतर समाज की स्थापना कर सकते हैं. मस्जिद कमिटी के सदस्यों और वहां उपस्थित लोगों ने एनएसएस इकाई के इस प्रयास की सराहना की और भविष्य में भी ऐसे सामाजिक कार्यों में सहयोग देने का संकल्प लिया.
इसे भी पढ़ें : West Singhbhum: सिंहभूम जिले की खदानों में रोजगार की राह बंद, स्थानीय युवाओं की बढ़ी बेरोजगारी