
गम्हरिया : सरायकेला-खरसावां जिले के गम्हरिया थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनपुर गांव में मंगलवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक छात्र रोहित महतो की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दूसरा छात्र रोहन गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना दोपहर के समय हुई, जब दोनों छात्र तेज रफ्तार बाइक से गांव के पास से गुजर रहे थे। बताया जा रहा है कि तेज गति के कारण बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। दोनों छात्र घाटशिला के रहने वाले हैं और सरायकेला के एक विश्वविद्यालय में पढ़ाई करते हैं। घायल छात्र को जमशेदपुर के टीएमएच में भर्ती कराया गया. दोनों युवक आर्का जैन यूनिवर्सिटी के छात्र बताये जाते हैं। घटना के बाद दोनों घायलों को यूनिवर्सिटी के ही एंबुलेंस से इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने एक छात्र को मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान रोहित महतो (21) के रूप में किया गया, जो घाटशिला के दाहीगोड़ा का रहने वाला था. वहीं घायल छात्र का नाम आदर्श कुमार शर्मा है, जो घाटशिला स्टेशन के पास का रहने वाला है. वर्तमान में मृतक रोहित अपने साथी के साथ गम्हरिया के भालोटिया रोड में किराये में रहकर पढ़ाई कर रहा था. दोनों बीबीए पांचवी सेमेस्टर का छात्र है.
हादसा इतना भीषण था कि बाइक पर पीछे बैठे रोहित ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि चालक छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और घायल छात्र को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उसे टीएमएच रेफर कर दिया गया है। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।
घटना की सूचना पाकर गम्हरिया थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
इसे भी पढ़ें :