Pakistani Spy: दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग से जुड़ा हरियाणा का युवक गिरफ्तार, जानिए पूरा मामला

Spread the love

हरियाणा: हरियाणा पुलिस और केंद्रीय जांच एजेंसियों ने संयुक्त कार्रवाई कर नूंह जिले के तावडू उपमंडल के कांगरका गांव से मोहम्मद तारीफ पुत्र हनीफ को गिरफ्तार किया है. यह गिरफ्तारी दो दिन पूर्व राजाका गांव से अरमान नामक युवक की जासूसी के आरोप में हुई गिरफ्तारी के बाद हुई. यह पूरी कार्रवाई देशविरोधी गतिविधियों के नेटवर्क को उजागर करने की दिशा में अहम मानी जा रही है.

मोबाइल चैट से खुले खुफिया राज
पुलिस जांच में सामने आया कि तारीफ व्हाट्सएप के माध्यम से भारतीय सेना से जुड़ी संवेदनशील जानकारियां पाकिस्तान उच्चायोग, दिल्ली में तैनात पाकिस्तानी नागरिक आसिफ बलोच और जाफर को भेज रहा था. उसके मोबाइल से कई संदिग्ध चैट, फोटो, वीडियो और सैन्य गतिविधियों की तस्वीरें बरामद की गई हैं. जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि वह दो अलग-अलग सिम कार्ड का प्रयोग कर पाकिस्तान से लगातार संपर्क में था.

गुप्त सूचना पर पुलिस ने की त्वरित कार्रवाई
हरियाणा पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि तारीफ लंबे समय से देश की सामरिक तैयारियों से जुड़ी सूचनाएं पाकिस्तान भेज रहा है. वह लोगों को पाकिस्तान जाने के लिए वीजा दिलाने का झांसा भी देता था. इसी आधार पर चंडीगढ़ विशेष पुलिस बल, केंद्रीय जांच एजेंसी, तावडू सीआईए व सदर थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने उसे रविवार देर शाम गांव बावला राधा स्वामी सत्संग के पास से हिरासत में लिया. गिरफ्तारी से पहले उसने अपने मोबाइल से कुछ चैटिंग डिलीट करने की कोशिश की, परंतु पुलिस ने समय रहते उसे काबू में ले लिया.

उच्चायोग के कर्मचारियों को देता था गुप्त जानकारी
पूछताछ में खुलासा हुआ कि तारीफ ने दिल्ली स्थित पाकिस्तानी उच्चायोग के कर्मचारी आसिफ बलोच को सैन्य गतिविधियों की गोपनीय सूचनाएं दी थीं. बदले में उसे समय-समय पर पैसे भी मिलते थे. बाद में जब आसिफ बलोच का तबादला हो गया, तो उसकी मुलाकात जाफर नामक दूसरे कर्मचारी से हुई, जिसे उसने इसी प्रकार सूचनाएं भेजना जारी रखा.

देश की एकता और सुरक्षा को पहुंचाया नुकसान
तारीफ द्वारा की गई इस जासूसी गतिविधि ने देश की अखंडता, एकता और सुरक्षा को गंभीर खतरे में डाल दिया. इस मामले में नूंह पुलिस ने भारतीय दंड संहिता, ऑफिशियल सीक्रेट्स एक्ट 1923 और देशद्रोह की धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की है. तावडू सदर थाने में तीनों आरोपियों—तारीफ, आसिफ बलोच और जाफर—के विरुद्ध केस दर्ज किया गया है.

इसे भी पढ़ें : Rupali Ganguly On Jyoti Malhotra: यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की गिरफ़्तारी पर क्या बोली ‘अनुपमा’


Spread the love
  • Related Posts

    Shibu Soren Passes: नहीं रहे झारखंड के ‘गुरुजी’, हेमंत सोरेन बोले- “आज मैं शून्य हो गया”

    Spread the love

    Spread the loveरांची: झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के संस्थापक शिबू सोरेन का आज निधन हो गया। वह 81 वर्ष के थे और किडनी संबंधी बीमारी…


    Spread the love

    UCIL में मजदूरों की बहाली को लेकर ठेका यूनियन का प्रबंधन को अल्टीमेटम, पोटका विधायक संजीव सरदार को भी सौंपा ज्ञापन

    Spread the love

    Spread the love14 दिन में बहाली नहीं तो 15वें दिन से अनिश्चितकालीन हड़ताल की चेतावनी पोटका : यूसिल नरवा पहाड़ माइंस की आठ ठेका इकाइयों में टेंडर अवधि समाप्त होने…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *