
नई दिल्ली : लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला पर निशाना साधते हुए विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने कहा कि उन्हें सदन में बोलने नहीं दिया जा रहा है और यह कार्यवाही चलाने का सही तरीका नहीं है. राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, ‘मुझे नहीं पता कि क्या चल रहा है’. मैंने उनसे अनुरोध किया कि मुझे बोलने दें, लेकिन वह (अध्यक्ष) निकल गए. सदन चलाने का यह कोई तरीका नहीं है.अध्यक्ष बस चले गए और उन्होंने मुझे बोलने नहीं दिया. उन्होंने मेरे बारे में कुछ निराधार बातें कहीं. उन्होंने सदन को स्थगित कर दिया, इसकी कोई जरूरत नहीं थी.
इसे भी पढ़ें : New delhi : जस्टिस वर्मा के आवास से बरामद नकदी मामले में F.I.R दर्ज करने की याचिका पर तत्काल सुनवाई से शीर्ष कोर्ट का इंकार