Patamda: काम पर जा रहे दो मजदूरों की हाइवा ने ली जान, सड़क पर फूटा ग्रामीणों का गुस्सा

पटमदा: कमलपुर थाना क्षेत्र के ओड़िया पंचायत मंडप के समीप मंगलवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसे में बाइक सवार दो युवकों की मौत हो गई। हाइवा की चपेट में आने से घटनास्थल पर ही एक युवक की जान चली गई, जबकि दूसरा अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ बैठा। इस घटना ने क्षेत्र में आक्रोश की आग भड़का दी, ग्रामीणों ने सड़क जाम कर प्रशासन से तीखा सवाल-जवाब किया।

हादसा: काम पर जा रहे दो मजदूरों की खत्म हुई जिंदगी
दुर्घटना दोपहर करीब डेढ़ बजे हुई, जब कांकू निवासी 30 वर्षीय संदीप सिंह अपने ममेरे भाई राजेश सिंह (22 वर्ष), हेंसला (बंगाल) निवासी के साथ बाइक से कहीं जा रहे थे।
हाइवा की जोरदार टक्कर में संदीप की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि राजेश को गंभीर हालत में बांकुड़ा अस्पताल ले जाया गया, लेकिन रास्ते में ही उसने भी दम तोड़ दिया।

ग्रामीणों के अनुसार दोनों युवक हेंसला गांव में मेहनत-मजदूरी करके गुजारा करते थे और आज भी काम के सिलसिले में निकले थे।

ग्रामीणों का गुस्सा: सड़क जाम, प्रशासन से तीखी नोकझोंक
दुर्घटना के बाद ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। बड़ी संख्या में महिला-पुरुष सड़क पर जमा हो गए और शव के साथ सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया।
शाम 7 बजे तक लोग घटनास्थल पर डटे रहे और हाइवा मालिक के मौके पर आने की मांग करते रहे।

प्रशासन पर गंभीर आरोप, दिन में हाइवा परिचालन पर सवाल
ग्रामीणों ने प्रशासन की लापरवाही पर गंभीर सवाल उठाए हैं। उनका कहना है कि दिन में भारी वाहनों के परिचालन पर रोक का नियम है, फिर भी हाइवा कैसे चल रही थी?

लोगों का आरोप है कि हाइवा मालिक नियमों को ताक पर रखकर मनमानी कर रहे हैं, और प्रशासन मूकदर्शक बना हुआ है।
प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों ने पीड़ित परिवार को मुआवजा दिलाने और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है।

मुआवजे और कार्रवाई की मांग पर अड़े ग्रामीण
संदीप और राजेश, दोनों ही गरीब परिवारों से थे और रोज की मजदूरी से जीवन यापन करते थे। उनकी आकस्मिक मौत ने दो परिवारों को बेसहारा कर दिया है।
ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक हाइवा मालिक पर कार्रवाई नहीं होती और पीड़ित परिवार को न्याय नहीं मिलता, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: ऑपरेटिंग विभाग की लापरवाही से हादसे का शिकार बना लोको पायलट, चक्का चढ़ने से पैर जख्मी

Spread the love

Related Posts

Jamshedpur: जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता जताई

जमशेदपुर:  भाजपा किसान मोर्चा झारखंड के प्रदेश नेता जय प्रकाश पांडेय ने पश्चिम बंगाल में फैल रही बाबरी मस्जिद निर्माण को लेकर चिंता व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि मुर्शिदाबाद…

Spread the love

Jamshedpur: टाटा स्टील UISL के एमडी ऋतुराज सिन्हा का निधन, विधायक प्रतिनिधि ने दी श्रद्धांजलि

जमशेदपुर:  टाटा स्टील यूआईएसएल (JUSCO) के प्रबंध निदेशक ऋतुराज सिन्हा के आकस्मिक निधन की खबर ने जमशेदपुर शहर और उद्योग जगत में गहरा शोक पैदा कर दिया। जदयू युवा मोर्चा…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *