
गांव की सुख, शांति,समृद्धि को लेकर 16 पहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया जिसमें भक्तों का उमड़ा जन सैलाब
पोटका : सार्वजनिक अखंड हरिनाम संकीर्तन कमेटी द्वारा 34 वां 16 पहर हरिनाम संकीर्तन का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में आसपास के गांव के भक्तों का उमड़ा जन सैलाब । भक्तों ने राधे कृष्णा की पूजा-अर्चना कर मनोवांछित फल की कामना की । वही हैंसड़ा गांव के लोगों का भी इस हरिनाम संकीर्तन में भागीदारी रहती है।
हरी नाम ही मुक्ति का एकमात्र माध्यम है
ग्राम प्रधान राम रंजन प्रधान ने बताया कि हरिनाम संकीर्तन का यह 34 वां साल है । हम सब गांव की शांति,विश्व शांति, महामारी ना हो,बारिश अच्छी हो, फसल अच्छा हो इसको लेकर पूरे गांव के लोग भक्ति भावना के साथ पूजा अर्चना करते हैं । वहीं उन्होंने कहा कि जब से हरि नाम संकीर्तन का आयोजन हुआ है गांव में सुख,शांति बनी रहती है। उन्होंने कहा कि आज के समय में हरी नाम ही मुक्ति का एकमात्र माध्यम है।
इन लोगों का रहा महत्वपूर्ण योगदान
हरि नाम संकीर्तन को सफल बनाने में अध्यक्ष मनोज कुमार दास,उपाध्यक्ष आशुतोष बेरा, रमाकांत सीट,तपन चंद्र कहार,सचिव कार्तिक दास,राम रंजन प्रधान, विष्णुपद गोप,सहसचिव लक्खी कांत गोप,श्यामा प्रसाद सीट,स्वप्न दास, भरत पात्र,कोषाध्यक्ष संजीव बेरा, चंद्रभूषण सरदार,अरुण पानी, शिव शंकर दास,सलाहकार में लक्ष्मीकांत दास,कृष्ण चंद्र गोप बालेश्वर कहार,विद्याधर बेरा, अश्वनी कुमार बेरा, हरे कृष्ण दास,भोलानाथ दास, दुर्गा चरण पानी,दुर्योधन पत्र, विष्णुपद बेरा,शरद बेरा एवं सदस्यों में विशाल सीट,राहुल दास,वासुदेव बेरा, देबू सीट,शिबू बेरा, सहदैव बेरा, सत्यवान सीट,सूजन सरदार,सुजल दास,संतोष गोप,संजय सरदार, लालटू मोदक,प्रभात बेरा,समीर पानी, दिलीप बेरा,अमित बेरा आदि का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
इसे भी पढ़ें : Sushant Singh Rajput Case: सुशांत सिंह राजपूत केस में क्लीन चिट मिलने के बाद रिया चक्रवर्ती को किसने कहा ‘बंगाल टाइगर’ ?