
पति को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही है पूछताछ
पोटका : पोटका थाना क्षेत्र के सोहदा गांव में संदेहास्पद स्थिति में 20 वर्षीय देविका सिंह की मौत हो गई. दो वर्ष पहले ही उसने सुनील सिंह नामक युवक से प्रेम विवाह किया था. इस मामले में महिला के परिजनों ने पति पर षड्यंत्र के तहत हत्या का आरोप लगाया. आरोप लगने के बाद पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया. वहीं शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एमजीएमसीएच भेज दिया. देविका सिंह की बहन सीमा सिंह ने बताया की 2 साल पहले दोनों ने प्रेम विवाह किया. इस दौरान सुनील सिंह अक्सर शराब का सेवन कर घर आने लगा. उसने बताया कि देविका सिंह के साथ पति अक्सर मारपीट करता था. जिसकी वजह से वह मायके में आ गई.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : सोनारी में अनैतिक कार्य का विरोध करने पर मारपीट कर किया जख्मी, थाना में शिकायत
इसी बीच जनवरी में पति सुनील सिंह को देविका के गर्भवती होने की जानकारी मिली. जिसके बाद वह उसे अपने घर ले जाने के लिए ससुराल गया तथा अच्छा से रखने की बात कहकर ले आया. इस बीच देविका की संदेहस्पद स्थिति में मौत होने से मायके पक्ष ने पति पर हत्या का आरोप लगाते हुए पोटका थाना में लिखित आवेदन दिया. जिसमें देविका के छाती,पीठ एवं गले में चोट के निशान का जिक्र है. जिससे मामला पूरी तरह संदिग्ध प्रतीत हो रहा है. परिजनों ने पति सुनील सिंह पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भारी वाहनों के खिलाफ ट्रैफिक पुलिस का एक्शन शुरु, बर्मामाइंस में नो पार्किंग में खड़े वाहनों में चिपकाया नोटिस