
पोटका: जिला परिषद सदस्य सूरज मंडल ने हल्दीपोखर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण कर वहां की रंगाई-पुताई और भवन की स्थिति पर गहरी नाराजगी जताई. उन्होंने कहा कि रंगाई से पहले मरम्मत कार्य किया जाना आवश्यक था, परंतु संबंधित अधिकारियों ने मरम्मत को दरकिनार कर केवल सतही रंगाई कर दी है.
टूटी खिड़कियां, अधूरी दीवारें – कैसे चलेगा स्वास्थ्य केंद्र?
निरीक्षण के दौरान सूरज मंडल ने देखा कि भवन की खिड़कियों के शीशे टूटे हुए हैं, जिन्हें अब तक ठीक नहीं किया गया है. इसके अतिरिक्त बाउंड्री वॉल और अंदरूनी हिस्सों की रंगाई अधूरी अवस्था में छोड़ दी गई है. उन्होंने इसे गंभीर लापरवाही करार दिया.
आरसीएच फंड का सही उपयोग नहीं?
जिप सदस्य ने बताया कि आरसीएच फंड के तहत पांच लाख रुपये स्वीकृत हुए थे. इसमें से एक लाख रुपये दवा क्रय के लिए और शेष चार लाख रुपये भवन की मरम्मत व रंगाई-पुताई के लिए निर्धारित थे. लेकिन मरम्मत के नाम पर कुछ नहीं हुआ और बाहरी रंगाई कर औपचारिकता पूरी कर दी गई.
होगी उच्चाधिकारियों से शिकायत, दोषियों पर कार्रवाई की मांग
इस लापरवाही पर नाराजगी जताते हुए सूरज मंडल ने कहा कि वे इस पूरे मामले की शिकायत सिविल सर्जन से करेंगे. साथ ही मांग करेंगे कि जांच कर दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए.
इसे भी पढ़ें : Patamda: भूमि विवाद समाधान दिवस बन रहा है ग्रामीण न्याय का नया आधार, प्रशासन को मिली सराहना