
जादूगोड़ा: यूरेनियम कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (यूसिल) से आज कुल नौ कर्मचारी सेवानिवृत्त हुए. इस अवसर पर नरवा पहाड़ स्थित संपदा विभाग में मुख्य विदाई कार्यक्रम आयोजित किया गया, जहां वरिष्ठ कर्मचारी घनश्याम गोराई को भावभीनी विदाई दी गई. गोराई ने यूसिल के संपदा विभाग में 32 साल, 5 महीने और 20 दिनों तक अपनी सेवाएं दीं. उन्हें उनकी ईमानदार और निष्ठापूर्ण सेवा के लिए सहकर्मियों ने सम्मानपूर्वक विदाई दी.
कार्यक्रम में हालांकि एक खटास भी दिखी. प्रबंधन द्वारा सेवानिवृत्त कर्मियों को केवल पीएफ की 90 प्रतिशत राशि दी गई, जबकि ग्रेच्युटी का भुगतान नहीं किया गया. यह उस वादे के विपरीत था जो कंपनी ने पहले ही दिन पूर्ण भुगतान को लेकर किया था.
गोराई और अन्य सेवानिवृत्त कर्मियों ने इस फैसले पर नाराजगी जताई. उनका कहना है कि सेवानिवृत्त होते ही ग्रेच्युटी का भुगतान मिलना चाहिए, क्योंकि यह उनका हक है. कंपनी प्रबंधन की यह चुप्पी और देरी, कर्मचारियों के मन में असंतोष और अविश्वास को जन्म दे रही है.
इसे भी पढ़ें : Potka: ग्राम सभा की ताकत लौटाने निकले माझी बाबा, पेसा कानून की मांग तेज