
पोटका : टाटा हाता मुख्य मार्ग पर पिछले दो साल से कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। जिसके कारण आए दिन इस सड़क पर दुर्घटना होती रहती है। कई लोग खराब सड़क की वजह से दुर्घटना का शिकार हो कर मौत को गले लगा चुके हैं। टाटा – हाता मुख्य मार्ग से रोज हजारों की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। इस सड़क की खराब स्थिति को लेकर पीयूष गोस्वामी, शंकर चंद्र गोप, दीपक पाल एवं स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि हाता चौक के समीप कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। जिसके कारण आए दिन रोज दुर्घटनाएं घटित हो रही है।
विभाग को लिखित शिकायत की गई है
हाता चौक से सुंदर नगर तक 15 किलोमीटर सड़क काफी जर्जर अवस्था में है । ड्राइवर वाहन को गड्ढे से बचाने के क्रम में रॉन्ग साइड में वाहन को ले जाने के क्रम में कई बार दुर्घटनाएं घटित हो गई है। कई लोग इस सड़क के कारण मौत के शिकार हो चुके हैं । वही तेतला काली मंदिर, तुड़ी, गीतीलता, तूरामडीह चौक, खालसा होटल के समीप कई जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो चुके हैं। पिछले 2 साल से इस सड़क की ओर किसी का ध्यान नहीं है । वहीं स्थानीय लोगों ने जल्द से जल्द इस सड़क की मरम्मत की मांग की है। उनका कहना है कि यह सड़क जीवन रेखा के रूप में जाना जाता है। यह जमशेदपुर को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है जिसके कारण सड़क पर वाहनों का लोड ज्यादा है। इस स्थिति में इस सड़क का मरम्मतिकरण होना काफी आवश्यक है। कई बार इस सड़क के मरम्मत को लेकर विभाग को लिखित दिया गया मगर अब तक इस और किसी का ध्यान नहीं गया।
इसे भी पढ़ें : Saraikela: शशधर आचार्य के खिलाफ छऊ कलाकारों की आपात बैठक – 24 घंटे में माफ़ी नहीं मांगी तो होगा पुतला दहन