
पोटका : पोटका के दो मुखिया को आईआईएम बोधगया में पांच दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण दिया गया। इसमें पूरे झारखंड से 66 मुखियाओं ने भाग लिया. प्रशिक्षण को लेकर सानग्राम पंचायत के मुखिया अभिषेक सरदार एवं तेंतला पंचायत के मुखिया अमृत माझी ने बताया कि पांच दिवसीय विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुखियाओं को संगठनों एवं प्रबंधकों और अधिकारियों की नेतृत्व निर्णय लेने और प्रबंधन क्षमताओं को विकसित की जानकारी दी गई. इसमें मुख्य रूप से नेतृत्व कौशल सुधार, रणनीतिक सोच, समस्या समाधान एवं निर्णय क्षमता, संवाद एवं प्रबंधन कौशल,नवाचार और परिवर्तन प्रबंधन संस्थाओं एवं संगठनों आदि मुख्य बिंदुओं को लेकर विशेष चर्चा की गई ताकि मुखिया अपने पंचायत में अपने सूझबूझ एवं सोच तथा नेतृत्व क्षमता का विकास करते हुए पंचायत का सर्वांगीण विकास करें. जिससे एक विकसित पंचायत की कल्पना की जा सके.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: चांडिल अनुमंडल में खुलेआम लगातार बढ़ रहा है अवैध कारोबार का नेटवर्क, क्षेत्र के लिए चिंता का विषय