
पोटका : डालासा सचिव राजेंद्र प्रसाद के निर्देश पर हेंसलबिल पंचायत के खड़ियासाई गांव में डोर टू डोर विधिक जागरूकता कार्यक्रम चलाया गया था। इसी दौरान ग्रामीण महिलाओं के द्वारा उनके बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनने की शिकायत की गई थी । उसके कारण आ रहे विभिन्न समस्यायों के बारे में बताया था। उसी वक्त लीगल एड क्लिनिक में कार्यरत पीएलवी चयन कुमार मंडल एवं छाकु माझी के द्वारा उन सभी बच्चों का जन्म प्रमाण पत्र बनवा देने का भरोसा दिया गया । जिनके अब तक जन्म प्रमाण पत्र नहीं बनाए गए हैं । जानकारी लेने पर पता चला कुल चार बच्चे ऐसे हैं जो अलग अलग वर्ष में सीएचसी पोटका में जन्म लिए हैं इनके कहे अनुसार इन सब को उस वक्त अस्पताल द्वारा कोई डिस्चार्ज पेपर नहीं दिया गया था।
डुप्लीकेट डिस्चार्ज पेपर बनाने का निर्देश
वस्तु स्थिति से अवगत होते हुए पीएलवी के द्वारा बच्चों को जन्म प्रमाण पत्र बनवा कर देने की बात कही गई। सर्व प्रथम सीएचसी प्रभारी पोटका के नाम बच्चों के अभिभावकों के द्वारा डुप्लीकेट डिस्चार्ज पेपर उपलब्ध करवाने हेतु आवेदन दिलवाया गया । सी एच सी प्रभारी रजनी महाकुड़ पोटका से मिल कर बच्चों के भविष्य को देखते हुए जन्म प्रमाण पत्र निर्गत करने के लिए अनुरोध किया गया । प्रभारी ने भी बच्चों के जरूरतों और विषय की गंभीरता को देखते हुए त्वरित डुप्लीकेट डिस्चार्ज पेपर बनवा देने के लिए अपने विभाग को निर्देश दिए । साथ ही जन्म प्रमाण पत्र के लिए भी आवेदन करने के लिए कहा । बच्चों के नाम(1)रीनू सरदार (2)शाहील सरदार (3)अनुश्री सरदार (4)लतिका सरदार आदि सभी खड़ियासाई निवासी है ।
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : भीषण गर्मी में बागबेड़ा, घाघीडीह और किताडीह में टैंकरों से कराया गया पानी उपलब्ध