जमशेदपुर : जेआरडी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में चल रहे प्रीमियर डिविजन के मैच में मंगलवार को झारखंड स्पोर्टिंग क्लब (जेएससी) एवं जमशेदपुर ब्वायज क्लब (जेबीसी) के बीच मुकाबला हुआ. जिसमें झारखंड स्पोर्टिंग क्लब की टीम ने जेबीसी को 6-1 से पराजित कर दिया. आज के मैच में जेबीसी मात्र एक गोल ही कर सका. मैच प्रारंभ होने के कुछ मिनट बाद ही जेएससी के मोंगला हांसदा ने पहला गोल किया. इसके बाद अजीत तिर्की एवं गुमडी ने दो-दो गोल मारा. जबकि महेश्वर टुडू ने एक गोल किया. जिससे जेसीसी के 10 मैच में 20 प्वाइंट प्राप्त कर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया. मैच के दौरान जेसीसी के मैनेजर अर्जुन समद, सहायक मैनेजर गोविंदा पति, अध्यक्ष रवीन्द्र मुर्मू, सचिव डोगल दिग्गी ने मौजूद रहे तथा महत्वपूर्ण योगदान दिया.
इसे भी पढ़ें : UCIL में भ्रष्टाचार और ट्रांसफर नीति की मांग पर धरना, RTI कार्यकर्ताओं ने उठाई आवाज