जमशेदपुर : यंग इंडियंस (वाईआई) जमशेदपुर द्धारा हेल्थ पहल के तहत लोगों में फिटनेस, स्वास्थ्य जागरूकता और सक्रिय जीवनशैली को प्रोत्साहित करना के उद्देश्य से शहर में इतिहास रचते हुए पहली बार स्प्रिंट ट्रायथलॉन चैैलेंज 2025 का अनूठा सफल आयोजन किया गया। इस चुनौतीपूर्ण प्रतियोगिता में कुल 39 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। उन्हें कठिन प्रारूप के अंतर्गत- 4 किमी दौड़ या 750 मीटर तैराकी, 21 किमी साइक्लिंग, 5 किमी दौड़ को 180 मिनट की समय सीमा में पूरा करना था। 39 में से 38 प्रतिभागियों ने इसे सफलतापूर्वक पूरा किया, जो अनुशासन, दृढ़ता और संकल्प का प्रेरक उदाहरण बना। वाईआई के सदस्य पिछले तीन महीनों से इस प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे थे, जिसका परिणाम इस शानदार आयोजन के रूप में सामने आया। विजेताओं की सूची- पुरुष वर्ग- प्रथम स्थान अर्जुन मुरारका, द्वितीय स्थान उल्लास झुनझुनवाला और संयुक्त तृतीय स्थान पर ऋषभ अग्रवाल एवं आयुष विजय रहे। महिला वर्ग-’ प्रथम स्थान विभूति अडेसरा, द्वितीय स्थान अदिति मुरारका तथा तृतीय स्थान ऋचा अंगिक ने प्राप्त किया। यह आयोजन न केवल सहनशक्ति का उत्सव बना बल्कि सामुदायिक एकता और स्वस्थ जीवनशैली के प्रति जागरूकता को भी सशक्त संदेश दिया। वाईआई जमशेदपुर ने घोषणा की कि इस प्रतियोगिता को प्रतिवर्ष आयोजित किया जाएगा, ताकि अधिक से अधिक लोग फिटनेस और स्वास्थ्य की इस प्रेरणादायी यात्रा से जुड़ सकें।
इसे भी पढ़ें : Jhargram: 15 साल से टूटी सड़क पर भड़का गुस्सा, झाड़ग्राम में ग्रामीणों का प्रदर्शन