Jamshedpur : मानगो पुल पर चलती बाइक में लगी आग, मची अफरा-तफरी, काफी देर बाधित रहा यातायात

जमशेदपुर :  मानगो स्थित मून सिटी का निवासी विवेक कुमार की मोटरसाइकिल में मंगलवार को अचानक आग लग गई। घटना मानगो पुल पर हुई। उस समय विवेक साकची किसी निजी कार्य से जा रहा था। जैसे ही वह मानगो पुल पर पहुंचा, उसकी बाइक से अचानक धुआं निकलने लगा। विवेक ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत वाहन रोक दिया और पास से पानी लाने की कोशिश की, लेकिन इससे पहले ही बाइक में अचानक आग फैल गई। देखते ही देखते पूरा वाहन जलकर खाक हो गया।घटना के समय पुल पर काफी संख्या में लोग मौजूद थे। जैसे ही आग लगने की सूचना मिली, आसपास के लोग अपने-अपने मोबाइल फोन से घटना का वीडियो बनाना शुरू कर दिया। यह दृश्य देखते ही देखते सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया। बाइक में आग लगने से लोगों में डर और सहम का माहौल बन गया। पुल पर जाम की स्थिति उत्पन्न हो गई और कुछ समय तक यातायात पूरी तरह से बाधित रहा। कई लोग इधर-उधर भागते नजर आए, क्योंकि बाइक फटने की आशंका भी जताई जा रही थी।

इसे भी पढ़ें : Premier Division matches : झारखंड स्पोर्टिंग क्लब ने जेबीसी को 6-1 से हराया, सेमीफाइनल में पहुंचा

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बाइक से अचानक चिंगारी और धुआं निकलने लगा था। स्थानीय लोगों ने तुरंत ट्रैफिक पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलने के कुछ ही समय में फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक बाइक पूरी तरह जल चुकी थी। फिलहाल, घटना में कोई जनहानि नहीं हुई है और विवेक पूरी तरह सुरक्षित है।प्रारंभिक जांच में संभावना जताई जा रही है कि यह आग शॉर्ट सर्किट या पेट्रोल लीकेज के कारण लगी हो सकती है। विशेषज्ञों का कहना है कि पुरानी बाइकों की नियमित सर्विसिंग न कराने से इस तरह के हादसे हो सकते हैं। छोटी से छोटी पेट्रोल लीकेज या वायरिंग में खराबी भी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। उन्होंने वाहन चालकों को नियमित रूप से वाहन की जांच कराने की सलाह दी है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं से बचा जा सके।इस पूरे घटनाक्रम ने वाहन चालकों के लिए सतर्क रहने का एक बार फिर से संदेश दिया है। मानगो पुल पर हुए इस हादसे के बाद पुलिस ने ट्रैफिक को सामान्य किया और करीब आधे घंटे तक चले जाम को हटवाया। फिलहाल मामले की जांच पुलिस कर रही है ताकि आग लगने के सही कारणों का पता लगाया जा सके। विवेक सुरक्षित है और मामले की जांच आगे जारी है।

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur : शहर में पहली बार यंग इंडियंस का स्प्रिंट ट्रायथलॉन चैैलेंज 2025 आयोजित, फिटनेस और सहनशक्ति का दिखा अनोखा संगम

Spread the love

Related Posts

डिजिटल नवाचार में अग्रणी NUVOCO, ‘कस्टमर एक्सपीरियंस मैनेजमेंट’ के लिए जीता प्रतिष्ठित सैप ACE अवॉर्ड

जमशेदपुर:  भारत की अग्रणी निर्माण सामग्री कंपनी न्युवोको विस्टास कॉर्प लिमिटेड को ‘डिसरप्टर – कस्टमर एक्सपीरियंस मैनेजमेंट’ श्रेणी में प्रतिष्ठित सैप एसीई अवॉर्ड (SAP ACE Award) से सम्मानित किया गया…

Spread the love

Jamshedpur: जोहार झारखंड श्रमिक महासंघ की बड़ी जीत – मजदूर को मिला ₹69,000 का बकाया भुगतान!

जमशेदपुर:  टाटा स्टील और जुस्को के संवेदक (ठेकेदार) मेसर्स शर्मा एंड सन्स द्वारा कामगार रणधीर कुमार का अंतिम भुगतान और छंटनी मुआवज़ा रोके जाने के मामले में जोहार झारखंड श्रमिक…

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *