
बोकारो: बोकारो के सेक्टर 9 स्थित पटेल चौक पर इस साल भी कृष्ण जन्माष्टमी उत्सव की शुरुआत पारंपरिक धरती पूजन से हुई. पूजा आयोजन बाल एकता क्लब द्वारा किया गया, जो हर साल इस कार्यक्रम को करता आ रहा है. समारोह में शहर के प्रसिद्ध समाजसेवी भागीरथ यादव ने संरक्षण की भूमिका निभाई. पूजा पंडाल की नींव महावीरी झंडा गाड़कर रखी गई.
भागीरथ यादव ने पूजा समिति से आग्रह किया कि कार्यक्रम शांतिपूर्ण और सामूहिक सहयोग से संपन्न हो. उन्होंने हर संभव सहयोग देने का भरोसा भी जताया.
समिति के सक्रिय सदस्य सुदामा सिंह ने कहा कि यह पूजा सिर्फ एक आयोजन नहीं, बल्कि परंपरा और आस्था का प्रतीक है. “हम हर साल की तरह इस बार भी पूरी श्रद्धा से सहयोग कर रहे हैं”, उन्होंने कहा.
कार्यक्रम में क्लब और पूजा समिति के अध्यक्ष निरंजन कुमार की महत्वपूर्ण भूमिका रही. इसके अलावा, अभिमन्यु सिंह, रोशन राज, आयरन कुमार, प्रिंस कुमार, सचिव प्रदीप सोनार, सूरज दुबे, कुंदन यादव, रामजी यादव, गोलू, राहुल और दिवाकर गांधी समेत दर्जनों सदस्य मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें : Chaibasa: भारत बंद के बाद सीमावर्ती जंगलों में फिर गूंजे धमाके, रेल पटरी उड़ाने की कोशिश