बहरागोड़ा: पश्चिम बंगाल से सटे बहरागोड़ा में दुर्गा पूजा की तैयारियां जोरों पर हैं। हर साल की तरह इस बार भी इलाके में उत्साह और उमंग का माहौल है।
इस बार ईचडाशोल सार्वजनिन दुर्गा पूजा समिति 3 लाख 50 हजार रुपये की लागत से भव्य पंडाल बना रही है। पंडाल का निर्माण पश्चिम बंगाल के कुशल कारीगर कर रहे हैं। बांस और लकड़ी से तैयार यह संरचना आकर्षण का केंद्र बनेगी। देवी दुर्गा की प्रतिमा भी बंगाल के ही कलाकारों द्वारा बनाई जा रही है।
हाल ही में समिति ने निर्माण स्थल पर बैठक की, जिसमें पूजा की तैयारियों पर चर्चा हुई। तय किया गया कि महासप्तमी और महानवमी की शाम को बंगाल से आए कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश करेंगे। समिति का मानना है कि इस बार की पूजा में भव्य पंडाल और सांस्कृतिक कार्यक्रमों से पूरे क्षेत्र में यादगार उत्सव का माहौल बनेगा।
इसे भी पढ़ें :
Bahragora: जवाहर नवोदय विद्यालय बहरागोड़ा में हिंदी दिवस समारोह, छात्रों को मिला सम्मान