Pro Volleyball Championship: सिविल सुपर किंग को फाइनल में हराया, SA Tigers बनी विजेता

Spread the love

पश्चिमी सिंहभूम: मेघाहातुबुरु में खेल प्रेमियों के बीच जबरदस्त उत्साह के साथ तीसरी आईपीएल आधारित प्रो वॉलीबॉल चैंपियनशिप का समापन हुआ. यह आयोजन न केवल खेल प्रतिभाओं के लिए मंच बना बल्कि स्थानीय युवाओं में टीम भावना और खेल के प्रति जुनून को भी बल प्रदान किया.

फाइनल में एसए टाइगर्स का दबदबा
प्रतिष्ठित फाइनल मुकाबले में एसए टाइगर्स ने सिविल सुपर किंग को 2-0 से हराकर विजेता ट्रॉफी अपने नाम की. पूरे मैच में एसए टाइगर्स ने आक्रामक अटैक और मजबूत डिफेंस के साथ पूरी तरह अपना वर्चस्व कायम रखा. दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट खिलाड़ियों के हौसले को लगातार बढ़ा रही थी.

खिलाड़ियों का व्यक्तिगत प्रदर्शन भी रहा सराहनीय
चैंपियनशिप के दौरान कई खिलाड़ियों ने व्यक्तिगत रूप से बेहतरीन प्रदर्शन किया.
• सुमित बड़ा (सिविल सुपर किंग) को “बेस्ट अटैकर ऑफ द टूर्नामेंट” का खिताब मिला.
• प्रवीण कंडुलना को “बेस्ट यंग डिफेंस प्लेयर” के रूप में सम्मानित किया गया.
दोनों खिलाड़ियों को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया, जिसने दर्शकों को भी रोमांचित कर दिया.

आयोजन समिति की भूमिका रही अहम
इस भव्य आयोजन को सफल बनाने में आयोजन समिति की मेहनत और समर्पण महत्वपूर्ण रहा.
प्रमुख सदस्य प्रफुल मंडल, आफताब आलम, अशोक मंडल, मनोज सिंह, मीत करुवा समेत पूरी टीम ने दिन-रात मेहनत कर टूर्नामेंट को सफल बनाया. उनकी कार्यशैली को सभी ने सराहा.

समापन समारोह में विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
टूर्नामेंट के समापन समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सेल, BSL और JGOM के महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, योगेश प्रसाद राम, K.B. थापा, मनोज कुमार, डॉ. मनोज कुमार, मृत्युंजय कुमार, K.B. बहादुर सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे. उन्होंने विजेता व उपविजेता टीमों को पुरस्कार प्रदान किए और खिलाड़ियों को आगे बढ़ते रहने की शुभकामनाएं दीं.

इसे भी पढ़ें : JEE Mains में Divine Mission School के दो छात्रों का शानदार प्रदर्शन


Spread the love
  • Related Posts

    West Singhbhum: जिला प्रशासन ने चाईबासा मंडल कारा का किया औचक निरीक्षण

    Spread the love

    Spread the loveचाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम के जिला दंडाधिकारी-सह-उपायुक्त कुलदीप चौधरी और पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर के नेतृत्व में चाईबासा मंडल कारा का औचक निरीक्षण किया गया. इस निरीक्षण के दौरान…


    Spread the love

    Jamshedpur: प्रधानमंत्री लोक प्रशासन उत्कृष्टता पुरस्कार मिलने पर सरायकेला DC को सुधीर कुमार पप्पू ने दी बधाई

    Spread the love

    Spread the loveजमशेदपुर: अधिवक्ता सुधीर कुमार पप्पू ने सरायकेला-खरसावां जिला के उपायुक्त रविशंकर शुक्ला को प्रधानमंत्री लोक प्रशासन में उत्कृष्टता पुरस्कार 2024 मिलने पर हार्दिक बधाई दी है. इस पुरस्कार…


    Spread the love

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *