Ramgarh: खनन टास्क फोर्स की बैठक, अवैध मुहानों की बंदी और बालू घाट संचालन पर चर्चा

Spread the love

रामगढ़: शुक्रवार को उपायुक्त चंदन कुमार की अध्यक्षता में और पुलिस अधीक्षक रामगढ़ अजय कुमार की उपस्थिति में समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय खनन टास्क फोर्स की बैठक का आयोजन किया गया. इस बैठक में अवैध खनन को रोकने और संबंधित मुद्दों पर गंभीर चर्चा की गई.

अवैध खनन के खिलाफ उठाए गए कदम
बैठक की शुरुआत में जिला खनन पदाधिकारी निशांत अभिषेक ने अवैध खनन के खिलाफ किए जा रहे कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी. उन्होंने पीपीटी के माध्यम से रामगढ़ जिले में अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए किए गए प्रयासों की जानकारी दी. साथ ही, उन्होंने चितरपुर प्रखंड के भुचुंगडीह क्षेत्र में अवैध मुहानों में लगी आग की स्थिति पर चर्चा की.

आग पर काबू पाने के निर्देश
आग पर काबू पाने के लिए उपायुक्त ने अंचल अधिकारी चितरपुर सहित अन्य अधिकारियों को तत्काल आवश्यक सामग्रियों की सूची उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. उपायुक्त ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे आग बुझाने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाएं.

अवैध खनन पर सख्त कार्रवाई
उपायुक्त ने अवैध खनन के खिलाफ की गई कार्रवाई की सराहना करते हुए, इसे और भी प्रभावी बनाने के लिए उपाय सुझाए. उन्होंने अधिकारियों से कहा कि अवैध खनन के मामलों में त्वरित कार्रवाई की जाए और यदि कहीं से भी अवैध मुहानों से खनन होने की सूचना प्राप्त होती है, तो उसे तुरंत बंद कराया जाए.

बालू घाट संचालन की प्रक्रिया
बैठक के दौरान, जिला खनन पदाधिकारी ने जानकारी दी कि पैंकी और सिरका बालू घाट के संचालन की प्रक्रिया अंतिम चरण में है. उपायुक्त ने प्रदूषण नियंत्रण पर्षद के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे बालू घाट के संचालन हेतु सीटीओ और सीटीई संबंधित आवेदन का निराकरण जल्द से जल्द करें और बालू घाट का संचालन शीघ्र प्रारंभ करें.

बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस बैठक में वन प्रमंडल पदाधिकारी, अपर समाहर्ता, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी, प्रशासनिक और पुलिस अधिकारियों के साथ-साथ विभिन्न परियोजनाओं के महाप्रबंधक, अंचल अधिकारी और थाना प्रभारी भी उपस्थित थे.

 

इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: हर बच्चे को स्कूल तक लाने की मुहिम शुरू, शत प्रतिशत नामांकन और उपस्थिति पर जोर


Spread the love

Related Posts

Jharkhand: राहुल गांधी पहुंचे चाईबासा कोर्ट, अमित शाह पर टिप्पणी को लेकर सुनवाई आज

Spread the love

Spread the loveरांची:  लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी, बुधवार सुबह रांची से चाईबासा के लिए रवाना हुए। उन्हें एमपी-एमएलए विशेष अदालत में पेश होना है।…


Spread the love

Chandil : नीमडीह प्रखंड के झामुमो कार्यकर्ताओं ने दिवंगत गुरूजी शिबू सोरेन को दी श्रद्धांजलि 

Spread the love

Spread the loveचांडिल : नीमडीह प्रखंड अंतर्गत डाक बांग्ला में मंगलवार को दिशोम गुरु शिबू सोरेन क़े निधन मे श्रद्धांजलि सभा आयोजन किया गया। जिसमें नीमडीह प्रखंड क़े झामुमो कार्योंकर्ताओं…


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *