
चांडिल: जनता दल (यूनाइटेड) पूर्वी सिंहभूम इकाई के पदाधिकारियों ने जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के नेतृत्व में बोड़ाम, पटमदा और कटिंग क्षेत्र में संगठन विस्तार के उद्देश्य से एक सघन जनसंपर्क अभियान चलाया. इस अभियान की शुरुआत कटिंग चौक से हुई, जहां स्थानीय नेताओं सागर महतो और राजन कुंभकार के नेतृत्व में ग्रामीणों ने पार्टी प्रतिनिधियों का गर्मजोशी से स्वागत किया.
वरिष्ठ नेताओं से भेंट और कुशलक्षेम
जनसंपर्क अभियान के तहत जद (यू) पदाधिकारी कमालपुर पहुंचे. वहाँ वे अस्वस्थ चल रहे वरिष्ठ नेता सुरेश केडिया से उनके आवास पर मिले और उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की. इसके बाद बोड़ाम में पुराने नेता वनमाली बनर्जी और लक्ष्मण सिंह सरदार से मुलाकात की गई. बेल्टाड पहुंचकर जनसंघ काल के वरिष्ठ नेता बबलू दत्ता के स्वास्थ्य की जानकारी ली गई और पारिवारिक सदस्यों से संवाद किया गया.
जनसमस्याओं पर चर्चा, आंदोलन की तैयारी
इस दौरे के दौरान ग्रामीणों से संवाद के क्रम में क्षेत्र की कई समस्याएं सामने आईं. विशेष रूप से ब्लॉक ऑफिस में अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों के साथ अमानवीय व्यवहार और किसानों की समस्याओं पर गंभीर चर्चा हुई. जद (यू) नेताओं ने ऐलान किया कि संगठन विस्तार के बाद अब ब्लॉक स्तर पर प्रदर्शन की रणनीति बनाई जाएगी और जनता के अधिकारों की लड़ाई मजबूती से लड़ी जाएगी.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: बाइक सवार को एक किलोमीटर तक घसीटती चली कार, चालक फरार
उपस्थित रहे संगठन के प्रमुख पदाधिकारी
इस अभियान में जिलाध्यक्ष सुबोध श्रीवास्तव के साथ भास्कर मुखी, कुलविंदर सिंह पन्नू, नीरज सिंह, कन्हैया ओझा, बिनोद सिंह, संजीव सिंह, सुरेश केडिया, वनमाली बनर्जी, सागर महतो, राजन कुंभकार, शांतिराम कुंभकार, लक्ष्मण सरदार, बबलू दत्ता, संदीप मिश्रा, विश्वजीत कुंभकार और पुरना कुंभकार जैसे कई वरिष्ठ पदाधिकारी शामिल रहे.
जन संवाद से आगे क्या रणनीति अपनाएगा जद (यू)?
जनता दल (यू) की यह पहल संगठन को जमीनी स्तर तक मजबूत बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है. अब देखना यह है कि यह जनसंपर्क अभियान किस हद तक ग्रामीण क्षेत्रों की समस्याओं के समाधान की दिशा में प्रभावी साबित होता है.
इसे भी पढ़ें : Jamshedpur: सांसद विद्युत वरण महतो को तीसरी बार संसद रत्न पुरस्कार मिलने से भाजपा में हर्ष