- सोनाहातू थाना कांड संख्या 61/24 में मिली जमानत, प्रत्याशी बोले—न्यायपालिका पर पूरा भरोसा
रांची : सिल्ली विधानसभा सीट से ‘झारखंड लोकतांत्रिक क्रांतिकारी मोर्चा’ के प्रत्याशी रहे देवेंद्रनाथ महतो को आचार संहिता उल्लंघन के मामले में आज व्यवहार न्यायालय, रांची से बड़ी राहत मिली। उन पर सोनाहातू थाना कांड संख्या 61/24 के तहत मामला दर्ज था, जो निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा 12 नवंबर 2024 को दर्ज कराया गया था। इस मामले में पिछले कई दिनों से प्रशासनिक वारंट भी जारी था। मंगलवार को देवेंद्रनाथ महतो सशरीर अदालत में उपस्थित हुए, जहां उनके वरिष्ठ अधिवक्ता षष्टी रंजन ने सभी तथ्यों को मजबूती से रखते हुए जमानत याचिका पर बहस की।
इसे भी पढ़ें : डिजिटल नवाचार में अग्रणी NUVOCO, ‘कस्टमर एक्सपीरियंस मैनेजमेंट’ के लिए जीता प्रतिष्ठित सैप ACE अवॉर्ड
मामले की सुनवाई जुडिशल कमिश्नर अमित गुप्ता की बेंच में हुई, जहां प्रस्तुत तर्कों और दस्तावेजों के आधार पर न्यायालय ने महतो को जमानत प्रदान कर दी। अदालत से बाहर आते हुए देवेंद्रनाथ महतो ने मीडिया से बातचीत में कहा कि उन्हें न्यायपालिका पर पूरा भरोसा है और यह राहत उनके संघर्ष को मजबूती देगी। उन्होंने यह भी कहा कि वे जनता के अधिकारों और हितों की लड़ाई आगे भी पूरी निष्ठा से जारी रखेंगे। वहीं अधिवक्ता ने बताया कि आरोपों का कानूनी आधार कमजोर था, जिसे अदालत ने ध्यान में रखा।