
चाकुलिया : पथ निर्माण विभाग की ओर से गांवों को शहरी क्षेत्रों से जोड़ने की महत्वाकांक्षी योजना पर काम पथ निर्माण विभाग कर रही है. मार्च तक सभी सड़कों को पुरी कर लेने की संभावना है. इस संबंध में रविवार को दूरभाष पर जानकारी देते हुए जिला पथ निर्माण विभाग के कार्यपालक अभियंता दीपक सहाय ने बताया कि अगर सब कुछ ठीक-ठाक रहा तो लगभग सौ करोड़ रुपये की लागत से चाकुलिया, बहरागोड़ा, हाता, हल्दीपोखर, कोवाली, घाटशिला पोटका, पटमदा एवं बोड़ाम से उनके आसपास के ग्रामीण इलाकों को जोड़ने के लिए सड़कों का निर्माण कराय जायेगा.
इसे भी पढ़ें : छत्तीसगढ़: मुठभेड़ में मारे गए चार नक्सली, एक पुलिसकर्मी भी हुआ शहीद
मार्च महीने तक काम पूरा कर लिया जायेगा
ग्रामीण क्षेत्रों को शहर से जोड़ने वाली सड़कों के निर्माण का काम आगामी मार्च महीने तक पूरा भी कर लिया जायेगा. साथ ही उन्होंने ने यह भी बताया कि उक्त सड़क योजनाओं का प्रस्ताव तैयार कर विभाग को भेज दिया गया है. मार्च महीने में जिले की कम से कम सात-आठ सड़कों का काम पूरा करा लिये जाने की संभावना है. इसके अलावा जमशेदपुर-हाता, बेगनाडीह-पोटका, घाटशिला शहर की सड़कें, सुरदा रेलवे क्रॉसिंग रोड, मुसाबनी-डुमरिया एवं चाकुलिया-मटिहाना सड़कों का निर्माण कार्य भी शामिल है। इन सभी सड़कों के निर्माण पर करीब सौ करोड़ रुपये की लागत आयेगी.
इसे भी पढ़ें :गोपालपुर में चोरी के मामले का पुलिस ने किया खुलासा, पांच गिरफ्तार