
सरायकेला: जिले के नीमडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत झिमडी गांव में एक युवती के धर्म परिवर्तन और तत्पश्चात निकाह को लेकर हुए विवाद में पुलिस ने सख्त कदम उठाए हैं. युवती ने अपनी इच्छा से धर्म परिवर्तन कर निकाह करने का दावा किया है, परंतु इतनी तीव्र गति से हुए धर्म परिवर्तन और विवाह की प्रक्रिया पर स्थानीय स्तर पर सवाल खड़े हो रहे हैं.
हिंसा और आगजनी ने बढ़ाया तनाव
धर्म परिवर्तन के विरोध में झिमडी गांव में हिंसक घटनाएं सामने आईं. आक्रोशित लोगों ने दुकानों तथा शकील अहमद के घर में आग लगा दी. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी.
पुलिस की कार्रवाई: कई गिरफ्तार, कई रिहा
पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई करते हुए पांच महिलाओं और तीन पुरुषों को जेल भेजा है. इसके अलावा तीन नाबालिगों और दो अन्य व्यक्तियों को पैरोल पर रिहा किया गया. पुलिस ने लगभग 100 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
युवती का बयान और चिकित्सकीय परीक्षण
पुलिस ने युवती का बयान चांडिल न्यायालय में दर्ज कराया. इसके बाद उसे जिला मुख्यालय स्थित सादर अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मेडिकल जांच कराई जा रही है.
क्षेत्र में अब भी तनाव, पुलिस सतर्क
घटना के तीसरे दिन भी क्षेत्र में तनावपूर्ण शांति बनी हुई है. चांडिल एसडीओ के नेतृत्व में 15 मजिस्ट्रेटों को तैनात किया गया है. बाजार सामान्य रूप से खुले हुए हैं. एहतियातन तीन स्थानों पर बैरिकेडिंग कर आने-जाने वालों से नाम और विवरण लिए जा रहे हैं. पुलिस लगातार गतिविधियों पर नजर बनाए हुए है ताकि स्थिति को और अधिक बिगड़ने से रोका जा सके.
इसे भी पढ़ें : Saraikela: हिन्दू लड़की के धर्म परिवर्तन और शादी का मामला गरमाया, भाजपा प्रवक्ता राफिया नाज ने उठाया सवाल