
सरायकेला : आज श्रीराम सनातन समिति चांडिल अनुमंडल के द्वारा अध्यक्ष आकाश महतो के नेतृत्व में जिला उपायुक्त के नाम पर चांडिल अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। अनुमंडल पदाधिकारी उपस्थिति नहीं थे क्लर्क को ज्ञापन सौंपा गया ।
देश को तोड़ने की साजिश
अध्यक्ष आकाश महतो ने बताया कि चांडिल अनुमंडल क्षेत्र समेत पूरे जिले में बड़े पैमाने में अवैद्य बांग्लादेशी एवं रोहिंग्या हजारों की संख्या में अनैतिक रूप से यंहा के संसाधनों पर कब्जा कियें बैठें है। साथ ही देश को तोड़ने की साजिश रच रहें हैं। घुसपैठी शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में पo बंगाल के मुर्शिदाबाद से जाली आधार कार्ड बनाकर राजमिस्त्री, मजदूर, टीना लोहा वाला, पारुटी बिस्कुट बेचने वाला आदि का काम करके अवैद्य रूप से रह रहें हैं। साथ ही ग्रामीण क्षेत्रों में आदिवासी एवं मूलवासी महिला से शादी रचा कर दर्जनों बच्चा पैदा कर जनसंख्या बढ़ाने का काम कर रहें हैं।
समिति आंदोलन करने को होगी बाध्य
समाजसेवी विनोद राय ने कहा कि माननीय उच्च न्यायालय ने झारखण्ड सरकार को निर्देश दे दियें हैं कि बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर कानूनी कर्रवाई की जाय । इसके बावजूद भी अभी तक कोई करवायी नहीं हुयी है। समिति के महामंत्री विमलेश मंडल ने कहा कि जिला प्रशासन इस विषय को गंभीरता से लेते हुये जल्द से जल्द सरकारी स्तर पर समिति बनाकर बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर उनपर कानूनी करवायी करें अन्यथा देश हित में श्रीराम सनातन समिति चांडिल आंदोलन करने को बाध्य होगी और इसका जिम्मेदार जिला प्रसाशन की होगी। इस अवसर पर श्रीराम सनातन समिति के सचिव छोटू प्रमाणिक, अमरनाथ कुंभकार, प्रशांत गोप, जयसूर्या, उदित गुप्ता, गुलशन यादव, निर्मल गोप आदि दर्जनों सदस्य मौजूद थे।
इसे भी पढे़ं : saraikela : सांप्रदायिक तनाव के बीच त्रिपक्षीय वार्ता आयोजित, प्रशासन की स्थिति पर नजर